आरा.
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय सलेमपुर के प्रांगण में किया गया. इसके तहत वॉलीबॉल, कबड्डी एवं अन्य खेलों का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया. यह प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक विद्यालय में आयोजित करनी है. कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य सोनी दुबे, सुलभ इंटरनेशनल के कर्मी रजनीश मिश्र, अभिभावक व शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं में इस प्रतियोगिता को लेकर खुशी का माहौल दिखाई दिया. सभी ने काफी परिश्रम कर प्रतियोगिता में भाग लिया. विद्यालय स्तर पर खेलों का आयोजन करने से खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी एवं प्रतिभा में भी निखार आयेगी. इस अवसर पर छात्राओं के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

