13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जघन्य अपराध के पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी प्रसाद यादव

अगिआंव प्रखंड अंतर्गत गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में हाल ही में सत्ता संरक्षित सामंती गुंडों द्वारा की गयी नृशंस हत्या ने पूरे भोजपुर सहित बिहार को झकझोर कर रख दिया है.

आरा. अगिआंव प्रखंड अंतर्गत गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में हाल ही में सत्ता संरक्षित सामंती गुंडों द्वारा की गयी नृशंस हत्या ने पूरे भोजपुर सहित बिहार को झकझोर कर रख दिया है. इस जघन्य अपराध के पीड़ित परिजनों से मिलने आज बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव लहरपा गांव पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और न्याय का भरोसा दिलाया़ साथ ही आर्थिक मदद भी की. श्री तेजस्वी यादव ने इस घटना को बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था का ज्वलंत उदाहरण बताते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह हत्या केवल एक अपराध नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में पल रहे सामंती और आपराधिक तत्वों की करतूत है. नीतीश सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि उन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. मुख्यमंत्री और उनके दोनों उपमुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल साबित हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बिहार में आम जनता की जान की कोई कीमत नहीं बची है. लहरपा गांव की इस घटना ने साबित कर दिया कि नीतीश सरकार के राज में न तो गरीब सुरक्षित है और न ही न्याय की कोई उम्मीद. हम इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. श्री यादव ने सरकार से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो, और मुख्य आरोपित की 10 दिनों के अंदर तत्काल गिरफ्तार किया जाये अन्यथा भोजपुर जिले में बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि राष्ट्रीय जनता दल इस मुद्दे को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठायेगा और बिहार की जनता के लिए न्याय की लड़ाई को और तेज करेगा. राष्ट्रीय जनता दल बिहार की जनता से अपील करता है कि वह इस अन्याय के खिलाफ एकजुट हो और सत्ता के दुरुपयोग के विरुद्ध आवाज बुलंद करे. तेजस्वी यादव के साथ राजद के भोजपुर जिलाध्यक्ष वीरबल यादव, जिला प्रभारी शिवचंद्र राम, जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, पूर्व विधायक अनवर आलम, प्रमुख मुकेश सिंह यादव, फूलवंती देवी, पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव, अरुण यादव, प्रवक्ता आलोक रंजन, इं रवि आनंद, अमित ठाकुर सहित कई लोग लहरपा पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel