11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप वैन पर लोड 326 लीटर शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

गाड़ी के साथ दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने की जब्त

आरा.

सहार थाना पुलिस की टीम को एसएच-81 के पास बुधवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है. इस दौरान पुलिस ने पिकअप वैन पर लोड 326.880 लीटर विदेशी शराब मिली. पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास रहे दो मोबाइल फोन और पिकअप वाहन को जब्त किया है.

गिरफ्तार तस्करों में वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के बिरनालखन सेन वार्ड नंबर-2 निवासी अशोक कुमार चौधरी का पुत्र धर्मजीत चौधरी एवं उसी जिले के नगर थाना क्षेत्र के बागमलल्ली वार्ड नंबर-8 निवासी स्व.मनोज राय का पुत्र सह पिकअप चालक सन्नी कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि सहार थाना पुलिस को बुधवार की शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक उजले रंग की पिकअप वैन पर बने तहखाने में विदेशी शराब की बड़ी खेप नासरीगंज-सहार होते हुए अरवल की ओर जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत सहार थाना पुलिस करवासीन गांव स्थित काली मंदिर के समीप मेन रोड पर पहुंची और वाहन चेकिंग करने लगी, तभी खैरा बाजार की ओर से आ रही पिकअप वैन का चालक पुलिस वाहन को देख घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा. तभी पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान पिकअप वैन के अंदर बने तहखाना से 326.880 लीटर विदेशी शराब मिली. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके पश्चात सहार थाना में पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्कर सन्नी कुमार एवं धर्मजीत चौधरी सहित तीन लोगों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध अधिनियम में के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं पुलिस के बताये जाने के अनुसार गिरफ्तार दोनों तस्करों द्वारा उत्तरप्रदेश के सोनभद्र से शराब लेकर वैशाली जाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel