बड़हरा.
स्थानीय थाना पुलिस ने सेमरा दोहरे हत्याकांड के मामले में फरवरी, 2025 से फरार चल रहे दो नामजद आरोपितों को केशोपुर गांव के समीप से सोमवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित बबुरा थाना क्षेत्र के बिंदगांवा गांव निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह उर्फ अभिनव कुमार व मनीष कुमार हैं.गौरतलब हो कि बड़हरा प्रखंड की विशुनपुर पंचायत के सेमरा बांध पर दूध के विवाद में 16 फरवरी, 2025 की सुबह दो पक्षों के एक-एक व्यक्ति हत्या कर दी गयी थी. एक पक्ष के सेमरा निवासी धर्मेंद्र राय और दूसरे पक्ष के बिंदगांवा निवासी प्रेम सिंह उर्फ बड़े सिंह की हत्या हुई थी, जिसमें तीन एफआइआर दर्ज हुई थी, जहां 21 नामजद, 30-40 अज्ञात को आरोपित बनाया गया था. बड़हरा थाना द्वारा अभी तक दोनों पक्षों के सात नामजद एवं दो अज्ञात को गिरफ्तार किया गया. वहीं पूर्व में पुलिस हत्या के आरोपित जितेंद्र सिंह को धनबाद से गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय आरा में समर्पण कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

