आरा. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कहथु गांव में नौ वर्ष पूर्व पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे पति के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. थाना क्षेत्र के कहथु गांव निवासी आरोपित स्व दिनेश प्रसाद के पुत्र सह मृतका के पति गुपुत प्रसाद के घर शनिवार को जगदीशपुर थाना द्वारा कुर्की की गयी. कुर्की के क्रम में पुलिस घर में रहे चौकी, ट्रंक, बक्सा एवं अन्य घरेलू सामान पिकअप पर लोड कर थाने ले आयी. इसके अलावे पुलिस ने ड्रिल मशीन से घर में लगे खिड़की और दरवाजे को भी उखाड़ लिया. कुर्की के दौरान जगदीशपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं केस की आइओ नीता कुमारी सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद थे. बता दें कि नौ जुलाई वर्ष 2016 में गुपुत प्रसाद द्वारा अपनी पत्नी पूनम देवी की मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद बड़हरा थाना क्षेत्र के बड़का लौहर गांव निवासी सह मृतका पूनम देवी के भाई अशोक प्रसाद के द्वारा उसके पति गुपुत प्रसाद एवं सास विंधाचली कुंअर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके उपरांत पुलिस ने मृतका की सास विद्यांचली कुंअर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो अभी वह जमानत पर बाहर है. जबकि आरोपित पति गुपुत प्रसाद उसी समय से फरार चल रहा था. किशोरी ने खुदकुशी करने का किया असफल प्रयास
आरा. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में शनिवार की दोपहर एक किशोरी ने खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया. इससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है. इधर, उक्त किशोरी की मां ने बताया कि वह शनिवार की दोपहर बाहर कमरे में गयी हुई थी. इस बीच घर में भाई-बहन के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद गुस्से में आकर उसने गले में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

