आरा.
नागरिक मंच भोजपुर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के शिकार 26 लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रामलीला मैदान में हनुमान मंदिर के सामने किया. इस अवसर पर मृतकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर प्रो नंदजी दुबे ने कहा कि भारत में आतंकवाद मीर कासिम के समय से ही सातवीं शताब्दी से ही शुरू है. यह पहली आतंकवादी घटना नहीं है. उन्होंने कहा कि देशवासियों को इसके लिए खड़ा होने की आवश्यकता है. लोगों में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है, ताकि आतंकवादियों के विरुद्ध लोग पूरी तन्मयता से संघर्ष कर सकें. इजराइल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां का हर आदमी सैनिक का प्रशिक्षण लेता है तथा ऐसे तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देता है. आतंकवाद को समाप्त करने के लिए लोगों को सरकार का समर्थन करना आवश्यक है. लोगों के समर्थन से ही सरकार की मानसिकता बनती है एवं मजबूती मिलती है. वहीं नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हिंदू समाज को अपनी गरिमा एवं सभ्यता बचाए रखने के लिए खड़ा होना होगा. आपसी मतभेद को भुलाने की आवश्यकता है. हमें एकजुट होकर ऐसे तत्वों का मुकाबला करना होगा. हमारे बीच में भी जो ऐसे लोग हैं, उनका भी विरोध करना होगा. तभी देश विकास एवं शांति के राह पर तेजी से अग्रसर हो सकेगा. निर्दोष एवं निहत्थे लोगों की हत्या आतंकियों की कायराना हरकत है. उन्होंने कहा कि इनसे डरपोक कोई नहीं है. इनको हिम्मत नहीं है कि चुनौती देकर संघर्ष कर सकें. सरकार को पाकिस्तान को सबक सिखाने की सख्त जरूरत है.जनता सरकार के साथ है. पाकिस्तान और इसके पाले हुए आतंकवादियों के विरोध में आक्रोश का माहौल है. इस अवसर पर रणवीर सिंह, हरिकिशन झा, अनिल केसरी, डॉ मदन मोहन द्विवेदी ,जयशंकर पांडेय, पीयूष कुमार सिंहा ,सोनू सिंह ,दिनेश कुमार, सुदर्शन कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

