7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में पुस्तक वितरण

बिहिया नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

आरा. बिहिया नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक सर्वेश राम द्वारा बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत वर्ग 6 से 8 की पाठ्य पुस्तक बदल गई. विद्यालय में नामांकित वर्ग 1 में 09, वर्ग 2 में 08, वर्ग 3 में 22, वर्ग 4 में 24, वर्ग 5 में 51, वर्ग 6 में 81, वर्ग 7 में 169, वर्ग 8 में 157 कुल-521 छात्राओं को पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया. विद्यालय में सभी नामांकित छात्राओं को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दी गयी है. वर्ग 6 से 8 में प्रति छात्रा पाठ्य पुस्तकों की सेटों में पाठ्य पुस्तक के अतिरिक्त डायरी एवं वर्ग 1 से 5 तक में पाठ्य पुस्तक के अतिरिक्त डायरी एवं कार्य पुस्तिका दिया गया. प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से कहा कि डायरी एवं कार्य पुस्तिका का प्रति कार्य दिवस संधारण करना है तथा छात्राएं प्रतिदिन अपने माता-पिता/अभिभावक से डायरी पर हस्ताक्षर करा कर अगले दिन संबंधित शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिखायेंगी. सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रति कार्य दिवस को गृह कार्य देंगे एवं अगले दिन छात्राओं द्वारा किए गए गृह कार्य एवं अभिभावकों के हस्ताक्षर तथा टिप्पणी को देखेंगे एवं लाल स्याही वाले कलम से टिप्पणी लिखते हुए हस्ताक्षर करेंगे. छात्राओं को पाठ्य पुस्तक सुरक्षित रखने एवं मन लगाकर पढ़ने को कहा गया. कार्यक्रम में शिक्षक लक्ष्मण चौधरी, तृप्ति सिंहा, फिरदौस जबीं, पवनसुत कुमार, जयप्रकाश मिश्रा, प्रमोद कुमार, सुनिता कुमारी, रश्मि कुमारी सहित छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel