वायरल वीडियो महलगांव व नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है प्रभात खबर नहीं करता है वायरल वीडियो की पुष्टि अररिया. जिले में युवाओं के बीच सोशल साइट्स पर हथियारों के साथ वीडियो डालने का खतरनाक क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. लाइक, व्यूज व फॉलोअर्स की चाह में युवा कानून को ठेंगा दिखाकर पिस्तौल, राइफल जैसे घातक हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसा कुछ अलग-अलग पांच वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है, कुछ युवक राइफल व पिस्टल के साथ भोजपुरी गानों पर घातक हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहा है. वायरल वीडियो नगर थाना क्षेत्र के चातर निवासी भास्कर कुमार झा उर्फ कन्हैया व महलगांव थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड 10 निवासी राकेश पासवान का बताया जा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है. इस संदर्भ में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. हथियार के साथ वीडियो में दिख रहे युवकों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

