फारबिसगंज. शहर के शिक्षण संस्थान शिशु शिक्षा सदन सह डॉ सीवी रमण एकेडमी में बच्चों के बीच वाद विवाद, भाषण, चित्रकला, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के हिंदी भाषण में आफरीन ने प्रथम, अंग्रेजी भाषण में साधना चक्रवर्ती प्रथम, मंतशा प्रवीण द्वितीय,शायरी में कैफ रजा, गीत में सना प्रवीण प्रथम,एकल डांस में जिया कुमारी प्रथम, पायल द्वितीय,सानवी कुमारी तृतीय स्थान,ग्रुप डांस में सोहम, लक्की, लक्ष्य, साजिद, राकेश आयुष ने प्रथम, नाटक में सबा कलीम, रोली, स्वाति, नैंसी,अर्चना, मंतशा, गीतिका, शिवानी, सालेहा ने प्रथम, चित्रांकन प्रतियोगिता में सना प्रथम, खुशबू द्वितीय, आफरीन तृतीय स्थान प्राप्त की. जबकि अन्य प्रतियोगिता में सोफिया,सबा,प्रणय,साक्षी, रुचि ने प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. आयोजित प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने मोमेंटो, मेडल भेंट कर पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

