अररिया. मधुश्रावणी नवविवाहिता का एक अनुपम त्यौहार है. यह पूजा पंद्रह दिनों तक चलता है. कृष्ण पक्ष की पंचमी शुक्ल पक्ष की तृतीया तक चलता है. नवविवाहिता 14 दिनों तक नमक रहित भोजन करती हैं. इस दौरान विवाहिता शाम में डाला सजाकर उसी डाला की फूल पत्ती से सुबह से पूजा-अर्चन करती हैं. शिप्रा कुमारी काफी श्रद्धा से हर वर्ष मधुश्रावणी पूजा करती हैं. इस दौरान महिलाएं शिव गौरी की पूजा करती हैं. इस दौरान शिप्रा ने काली मंदिर पहुंचकर नानू बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर उनके साथ परिवार की अन्य महिलाएं प्रियंका कुमारी, नगीना देवी, नेहा कुमारी, बबली देवी व घर की अन्य महिला सदस्य शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

