फारबिसगंज. शनिवार को कटिहार से जोगबनी जा रही डेमू यात्री ट्रेन संख्या 75745 के आने की सूचना मिलते ही रेलवे समपार फाटक पर ऑन ड्यूटी गेटमैन दीपक कुमार रेलवे समपार फाटक का हूटर बजा कर गिराने लगे. तभी एक ई रिक्शा के ठोकर से रेलवे समपार फाटक का बंबु क्षतिग्रस्त हो गया. रेलवे समपार फाटक के क्षतिग्रस्त होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबा कतार लग गयी व जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ई रिक्शा की ठोकर से रेलवे समपार फाटक के क्षतिग्रस्त हो जाने से जोगबनी से कोलकाता जाने वाली 13160 चितपुर एक्सप्रेस ट्रेन व अन्य ट्रेन को भी पास कराने में गेटमैन व रेल कर्मियों को कुछ परेशानी हुई. जानकारी मिलते ही आरपीएफ प्रभारी सअनि उमेश प्रसाद सिंह,आरपीएफ जवान पलास कुमार यादव सहित अन्य केजे 64 रेलवे संपार फाटक पर पहुंच कर ई रिक्शा को जब्त करते हुए ई रिक्शा के चालक मो इसराईल पिता मो सैनुल भागकोहेलिया वार्ड संख्या 05 निवासी को हिरासत में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है