भरगामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित भरगामा प्रखंड कार्यालय में रविवार को अवकाश के दिन भी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर कर्मियों की सक्रियता बनी रही. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया गया कि छुट्टी के दिन भी मतदाता पुनरीक्षण का कार्य बाधित नहीं हो. इस क्रम में बीएलओ, पर्यवेक्षक व विभिन्न स्तर के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यों के निष्पादन में जुटे नजर आये. बीडीओ शशिभूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार मिश्र, आरओ रविराज, बीसीओ जयशंकर झा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी पूरे दिन मौजूद थे. मतदाता सूची से जुड़े विभिन्न कार्यों की निगरानी करते रहे. बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए रविवार को भी कार्यालय खुला रखा गया व आने वाले आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है