नदी पार करने के दौरान पनार नदी में डूबी महिला
अररिया : जिले में अररिया नगर थाना क्षेत्र के महिलाकोल में पनार नदी में एक महिला व नरपतगंज प्रखंड के भंगही पंचायत में गड्ढूे में डूबने से एक 13 वर्षीय छात्रा की मौत हो गयी.
नगर थाना क्षेत्र के महिषाकोल गांव की एक महिला की मौत मंगलवार को नदी में डूबने से हो गयी. सूचना पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी अनुसार दुलारी देवी पिता गंगा प्रसाद यादव धान काटने घर से निकली थी.
पनार नदी पार कर उसे दूसरे किनारे जाना था. नदी पार करने के दौरान में वह गहरे पानी में चली गयी, जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से निकाला गया. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी ने घटना की पुष्टि की है.