33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिपुर में निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

फारबिसगंज : प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत स्थित श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कोसी कॉलोनी में मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में पूरे पंचायत से हजारों की संख्या में महिला व किशोरियों ने हिस्सा लिया. शोभा यात्रा में […]

फारबिसगंज : प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत स्थित श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कोसी कॉलोनी में मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में पूरे पंचायत से हजारों की संख्या में महिला व किशोरियों ने हिस्सा लिया.

शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं मंदिर परिसर से कलश सिर पर उठा कर पंचायत का भ्रमण करते हुए कजरा धार पहुंचीं, जहां कलश में जल भर कर जय माता दी के उद्घोष के साथ पुन: मंदिर परिसर पहुंचीं.
इस दौरान हरिपुर में हिंदू मुसलिम समुदाय के लोगों ने सामाजिक सद्भाव का मिसाल कायम किया. कलश में जल लेकर श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर पहुंचने के बाद मंदिर में 72 घंटे का हवन व जाप का विधिवत आयोजन किया गया. पूजा में मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद झा के अलावा नेपाल, विराटनगर से आये पुरोहित आचार्य राजू शर्मा, आचार्य अचुत्य गौतम, तिरुपति मिश्र, किशोर दहाल, तीर्थ कोईराला, सुमन शर्मा, पिताबंर शर्मा सहित अन्य पुरोहित पूजा में शामिल हुए.
इस विशेष धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गापूजा समिति सचिव कपिल देव मेहता, अध्यक्ष हरिहर प्रसाद केसरी, कोषाध्यक्ष पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी मेहता, मुखिया प्रवीण कुमार दास, सरपंच महेंद्र प्रसाद भगत, धीरेंद्र प्रसाद भगत, उमर अलि, डॉ नुर मोहम्मद आजाद, ओम प्रकाश कुमार, अशोक मेहता सहित अन्य शामिल दिखे. समिति के सचिव कपिलदेव मेहता ने बताया कि आज से मंत्र जप पूजनोत्सव का कार्यक्रम आगामी 17 फरवरी तक चलेगा व उसी दिन संध्या प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें