33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों में आयी है जागरूकता: सांसद

लोगों में आयी है जागरूकता: सांसद फोटो 13 केएसएन 10, लोगों को संबोधित करते सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी प्रतिनिधि, पौआखालीसांसद मौलाना असरारूल हक कासमी व विधायक नौशाद आलम का स्थानीय अहमदिया मदरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मदरसा कर्मियों द्वारा ननकार व केलाबाड़ी के सैकड़ों ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. […]

लोगों में आयी है जागरूकता: सांसद फोटो 13 केएसएन 10, लोगों को संबोधित करते सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी प्रतिनिधि, पौआखालीसांसद मौलाना असरारूल हक कासमी व विधायक नौशाद आलम का स्थानीय अहमदिया मदरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मदरसा कर्मियों द्वारा ननकार व केलाबाड़ी के सैकड़ों ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. मदरसा कर्मियों ने सांसद व विधायक को अहमदिया मदरसा में साधन संसाधनों की घोर कमियों के अलावे सड़क, स्वास्थ्य, बिजली जैसे अहम मुद्दों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद श्री कासमी ने कहा कि इलाके की तरक्की के लिए लोगों में एक नयी सोच जगी है. लोग अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी जानने लगे हैं तथा जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम आयोजित कर विकास के प्रति उनके जिम्मेवारियों का एहसास कराने लगे हैं यह बेहतरीन प्रयास है सांसद ने कहा कि मदरसों के कारण ही मुसलमानों में संस्कार व दीन जिंदा है बेहतरीन तालीम व बेहतरीन संस्कार के लिए मदरसों में शिक्षक अभिभावक मिल कर बच्चों को प्रेरित करने की जरूरत है. सांसद श्री कासमी ने कहा कि देश में कुल एक लाख आठ हजार मदरसा बिना सरकारी सुविधा के ही संचालित हो रहे है. वहीं 32 हजार मदरसा सरकार की मदद से संचालित हो रहे हैं. बिहार में छह सौ अन्य मदरसे भी इसमें शामिल किये गये हैं. सांसद ने माना कि मदरसों में साधन संसाधनों की घोर कमियां हैं, जिन्हें सकारात्मक पहल के तहत उन कमियों को दूर करने का आश्वासन लोगों को दिया है. विधायक नौशाद आलम ने कहा कि तालीम के बगैर इलाके की तरक्की का डंका पीटना बेइमानी है. बिजली से बल्ब से घर आंगन रोशन हो सकता है लेकिन घर का चिराग रोशन नहीं हो सकता है, जिस कारण समाज और मुल्क की तरक्की संभव नहीं. वे राज्य सरकार से मदरसों के आधुनिकीकरण और बेहतरीन सुविधा को लेकर हर संभव प्रयासरत है. साथ ही सड़क, स्वास्थ्य, बिजली जैसी अहम विकास कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक कराने में दिन रात लगे हुए है. इस कार्यक्रम में मदरसा के प्रधान मौलवी मो इशहाक, अध्यक्ष फैयाज आलम, सचिव मो खालिद, डा बहश्मोद्दीन, मो रूस्तम अली, हाफीज अकील, मो ताहा व सांसद प्रतिनिधि मो अहकर, विधायक प्रतिनिधि मो रेयाज अहमद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें