चालक-खलासी को बांध कर मक्का के खेत में छोड़ा चालक से 70 हजार रुपये लूटाप्रतिनिधि, अररिया/ नरपतगंजअहमदाबाद से लाये गये धान के बीज को मधुबनी में अनलोड कर लौट रहे ट्रक चालक व खलासी को बंधक बना कर अपराधियों ने ट्रक लूट लिया. लूट की घटना एनएच 57 पर नरपतगंज थाना क्षेत्र में घटी. अपराधियों ने चालक व खलासी का हाथ पैर बांध कर कुछ दूर आगे ला कर मक्का के खेत में छोड़ दिया. अपराधी ट्रक लेकर फरार हो गया. ट्रक चालक से अपराधियों ने 70 हजार रुपये भी लूट लिये. घटना के बाद पुलिस प्रशासन मामले के उद्भेदन में जुट गयी है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक संख्या यूपी 32-डीएन- 1226 का चालक लालका प्रसाद, खलासी कौशल कुमार धान का बीज अहमदाबाद से लोड कर मधुबनी आया था. मधुबनी में बीज अनलोड कर जा रहा था कि चकला गांव के समीप एक टाटा 407 पर सवार अपराधियों ने ओवर टेक कर ट्रक को रोका. चालक-खलासी के साथ मारपीट कर 70 हजार रुपये छिन लिया. इसके बाद अपराधियों ने ट्रक चालक व खलासी को अपने 407 पर बैठा लिया. वहीं एक अपराधकर्मी ट्रक लेकर चला गया. अपराधियों ने ट्रक चालक-खलासी का हाथ बांध कर मक्का के खेत में छोड़ दिया. घटना शुक्रवार की बतायी जाती है. एसपी ने बताया कि सिलीगुड़ी, पूर्णिया, किशनगंज के एसपी से इस बाबत संपर्क किया गया है. वहीं धमदाहा एसडीपीओ को भी जानकारी दी गयी है. पुलिस की दो टीम गठित कर सिलीगुड़ी व पूर्णिया भेजा गया है. टाटा 407 पर चार अपराधी थे. भय दिखाने के लिए अपराधियों ने लोहे के रड का प्रयोग किया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अपराधियों ने ट्रक लूटा
चालक-खलासी को बांध कर मक्का के खेत में छोड़ा चालक से 70 हजार रुपये लूटाप्रतिनिधि, अररिया/ नरपतगंजअहमदाबाद से लाये गये धान के बीज को मधुबनी में अनलोड कर लौट रहे ट्रक चालक व खलासी को बंधक बना कर अपराधियों ने ट्रक लूट लिया. लूट की घटना एनएच 57 पर नरपतगंज थाना क्षेत्र में घटी. अपराधियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement