मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन प्रक्रिया नौ मार्च से शुरू होगी. 10 मार्च को 11 बजे पूर्वाह्न् से तीन बजे अपराह्न् तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे. संवीक्षा 11 मार्च को होगी. नाम वापसी व प्रतीक आवंटन 12 मार्च को होगा. अधिसूचना में कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर 20 मार्च को वोट डाले जायेंगे. मतदान सात बजे सुबह से अपराह्न् तीन बजे तक चलेगा. मतगणना 21 मार्च को होनी है. चुनाव कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि इसके अलावा भी जिले के फारबिसगंज, कुर्साकांटा, जोकीहाट, नरपतगंज व रानीगंज प्रखंडों के 30 पैक्सों के लिए चुनाव होना है. वहां मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम होगा. दावा आपत्ति के निष्पादन के बाद 27 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने का निर्देश मिला है.
Advertisement
पांच प्रखंडों में 37 पैक्सों का चुनाव 20 मार्च को
अररिया: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जिले में पैक्स चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी है. फिलहाल पांच प्रखंडों के 37 पैक्सों के लिए 20 मार्च को मतदान होना तय हुआ है. ये चुनाव उन पैक्सों के लिए ही होंगे, जहां निर्वाचन वर्ष 2014 में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं हो पाया था. इनके […]
अररिया: बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जिले में पैक्स चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी है. फिलहाल पांच प्रखंडों के 37 पैक्सों के लिए 20 मार्च को मतदान होना तय हुआ है. ये चुनाव उन पैक्सों के लिए ही होंगे, जहां निर्वाचन वर्ष 2014 में कोरम के अभाव में चुनाव नहीं हो पाया था.
इनके अलावा भी 30 अन्य पक्सों में चुनाव होना है, लेकिन उनकी तिथि फिलहाल निर्धारित नहीं की गयी है.
अररिया में 13 पैक्सों के लिए होगा चुनाव: निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अररिया, जोकीहाट, पलासी, सिकटी व फारबिसगंज प्रखंड के पैक्स का चुनाव होना है. अररिया में 13, जोकीहाट में 14, पलासी में पांच, सिकटी में तीन व फारबिसगंज में दो पैक्सों के लिए चुनाव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement