नरपतगंज : प्रखंड स्थित भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव बेला में 18वीं बटालियन के जवान और ग्रामीणों के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. मंगलवार की सुबह एसएसबी जवान और ग्रामीणों के बीच हुए झड़प का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि बुधवार को फिर आक्रोशित दर्जनों जवानों ने बेला गांव में घुस कर ग्रामीणों को पिटाई कर दी.
पिटाई की जानकारी गांव में फैलने पर सैकड़ों ग्रामीण एकजुट होकर एसएसबी से आरपार का मुकाबला करने को तैयार हो गये. ग्रामीण व एसएसबी के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. उधर मामले की जानकारी मिलते ही ओपी अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे व दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया. घटना की जानकारी डीएसपी फारबिसगंज व एसपी अररिया को दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार देर शाम एसपी विजय कुमार वर्मा, डीएसपी अजीत कुमार सिंह बेला गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
बोले सेनानायक
बेला गांव में ग्रामीणों के साथ एसएसबी जवानों द्वारा की गयी पिटाई के मामले में एसएसबी 18 वीं बटालियन वीरपुर के सेनानायक मनोहर लाल ने बताया कि बेला गांव में तीन खंभा व रिफ्यूजी टोला के बीच बसे गांव के लगभग आधा दर्जन युवक तस्करी में लिप्त हैं. उन्हें पुलिस भी कई बार तस्करी के मामले में पकड़ चुकी है. कस्टम विभाग में भी इसका रिकार्ड है. श्री लाल ने बताया कि जो भी मामला हुआ है, उन्हीं लोगों के विरोध के कारण हुआ है.