घर से बेदखल कर दी गयी धोमनी देवी प्रतिनिधि, अररिया घर व जमीन से बेदखल नि:संतान धोमनी देवी (68 वर्ष) इंसाफ पाने को लिए भटक रही है. मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट का है. धोमनी देवी के पति छोटका मांझी की मौत पांच वर्ष पूर्व हो गयी थी. थाना क्षेत्र के ही बड़हरा निवासी गजेंद्र मांझी को पति के जीवन काल में ही पीडि़त महिला ने गोद ले लिया था. जिंदगी खुशहाल कट रही थी. एक माह पूर्व महेंद्र हेम्ब्रम व बाबूजी हेम्ब्रम अपनी पत्नी के साथ परसाहाट आ पहुंचा. घर व जमीन अपना बताते हुए धोमनी देवी व गजेंद्र मांझी से घर खाली करने को कहा. इनकार करने पर जबरन घर से निकाल दिया. पीडि़ता ने इंसाफ पाने के लिए ग्रामीणों से गुहार भी लगायी, लेकिन न्याय नहीं मिल पाया. लाचार वृद्ध महिला ने रानीगंज थाना में आवेदन दिया, पुलिस जांच के लिए गयी, पर पीडि़ता को इंसाफ की जगह निराशा ही हाथ आयी. इसके बाद न्याय पाने के लिए पीडि़ता ने महिला हेल्पलाइन में आवेदन दिया है. वह इन दिनों रंजन पिता अरुण बंगाली के घर में रहती है. हेल्पलाइन को दिये आवेदन में पीडि़ता ने एक शिक्षक को भी आरोपित किया है और कहा है कि उसी ने साजिश के तहत घर व जमीन जायदाद हड़पने के लिए ऐसा करवाया है. पीडि़ता को मिलेगा हकमहिला हेल्पलाइन की प्रभारी परियोजना प्रबंधक मधुलता कुमारी ने बताया कि रानीगंज थाना पुलिस से बात की गयी है. पुलिस ने जांच में घटना को सत्य माना है. घर व जमीन के हक से बेदखल कर दी पीडि़ता को उसका हक मिलेगा. नियमानुसार अग्रसर कार्रवाई की जा रही है.
न्याय पाने को लेकर भटक रही महिला
घर से बेदखल कर दी गयी धोमनी देवी प्रतिनिधि, अररिया घर व जमीन से बेदखल नि:संतान धोमनी देवी (68 वर्ष) इंसाफ पाने को लिए भटक रही है. मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट का है. धोमनी देवी के पति छोटका मांझी की मौत पांच वर्ष पूर्व हो गयी थी. थाना क्षेत्र के ही बड़हरा निवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement