33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने को कटिबद्ध : कृषि वैज्ञानिक डॉ जावेद

अररिया : अगले पांच सालों में कृषकों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंड कृषि कार्यालयों में किसान कल्याण कर्मशाला का आयोजन बुधवार को किया गया. कर्मशाला में भाग ले रहे किसानों को कृषि विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसमें 2022 तक किसानों की आमदनी […]

अररिया : अगले पांच सालों में कृषकों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंड कृषि कार्यालयों में किसान कल्याण कर्मशाला का आयोजन बुधवार को किया गया. कर्मशाला में भाग ले रहे किसानों को कृषि विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसमें 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति पर विचार किया गया.

कर्मशाला में कृषि पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, उद्यान व अन्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लेकर कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध सरकारी प्रावधान की जानकारी किसानों को दी. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले कृषकों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें सम्मानित करने, कृषि क्षेत्र में उनके कार्यों का आम किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कारगर कार्यनीति पर विचार किया गया.

जिला कृषि कार्यालय में आयोजित प्रखंड स्तरीय कर्मशाला का उद्घाटन कुसियारगांव के मुखिया धमेंद्र यादव व रामपुर कोदरकट्टी के मुखिया प्रतिनिधि, शहजाद आलम, कुसियारगांव के सरपंच संजय यादव ने सामूहिक रूप से किया. कार्यक्रम में डीओ मनोज कुमार, आत्मा के निदेशक संजय कुमार, केवीके के कृषि वैज्ञानिक डॉ एके सिन्हा, जिला मत्स्य पदाधिकारी लाल बहादुर साफी, बीसीओ जर्नादन कुमार ने उपस्थित किसान व विभागीय कर्मी को उत्पादन की बेहतर विधियों व किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर एसी प्रबुद्ध भारती, गौतम कुमार गौरव, असीत कुमार, मो मेराज समीम, अरूण कुमार राय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुमन कुमार, अबु सुफियानकी सहित अन्य विभागीय कर्मी मौजूद थे.

खेती के तरीकों में बदलाव करें किसान: सिकटी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को आत्मा द्वारा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय किसान कल्याण कर्मशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला में आत्मा के कृषि वैज्ञानिक डॉ जावेद इदरीश व अंचलाधिकारी प्रेम कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने को कटिबद्ध है. कर्मशाला में लोगों को बहुधंधी कृषि को अपनाने की सलाह दी. जैसे मधुमक्खी पालन, बकरी, गाय पालन, मसरूम की खेती सहित अन्य प्रकार की खेती को बढ़ाबा देने पर जोर दिया.
जबकि कृषक बंधुओं से खेती में रासायनिक खाद के बदले जैविक व कार्बनिक कम्पोष्ट और वर्मी कम्पोष्ट खाद के प्रयोग की सलाह दिया. मौके पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दिलीप कुमार कृषि समन्वयक अभिलाषा कश्यप कार्यपालक सहायक रणधीर दास, योगेंद्र विश्वास, रामसेवक सरदार, चितरंजन दास, पूर्व मुखीया मो कालीमुद्दीन, पंसस सदस्य, अजीमुद्दीन, प्रकाश सिंह, सुधीर मंडल, रणधीर कुमार दास, पंकज त्रिपाठी, लेखपाल अमित झा, किसान सलाहकार गजेन्द्र कुमार मंडल, अवधेश कुमार साह, उमेश यादव, अभय कुमार राय सहित दूर दराज से आये किसान उपस्थित थे.
रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड परिसर स्थित जनप्रतिनिधि भवन में बुधवार को किसान कल्याण कर्मशाला का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय विधायक अचमित ऋषिदेव ने कर्मशाला का उद्घाटन किया. मौके पर बीएओ हरेंद्र प्रसाद सिंह, आत्मा के परियोजना निदेशक संजय कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के वैज्ञानिक वीके मिश्रा व प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सहित स्थानीय कृषि पदाधिकारी ने किसानों के आमदनी में बढ़ोतरी के लिए विभिन्न उपाय की चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें