Advertisement
थम नहीं रही सूची में गड़बड़ी की शिकायतें
अररिया : सहायता राशि के लिए बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाने में बरती गयी कथित अनियमितता की शिकायतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो जब सहायता राशि से वंचित रहने वाले बाढ़ पीड़ित अपनी शिकायतें लेकर समाहरणालय न पहुंचते हों. कुछ ऐसी ही शिकायतें लेकर […]
अररिया : सहायता राशि के लिए बाढ़ पीड़ितों की सूची बनाने में बरती गयी कथित अनियमितता की शिकायतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो जब सहायता राशि से वंचित रहने वाले बाढ़ पीड़ित अपनी शिकायतें लेकर समाहरणालय न पहुंचते हों. कुछ ऐसी ही शिकायतें लेकर गुरुवार को करीब डेढ़ दर्जन बाढ़ पीड़ित डीएम से मिलने समाहरणालय पहुंचे.
अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या 14 के बाढ़ पीड़ितों की शिकायत थी कि सूची में नाम दर्ज करने के एवज मांगी गयी राशि नहीं देने के कारण ही उन लोगों का नाम सूची में दर्ज नहीं किया गया. जबकि पीड़ितों की सूची में वार्ड सदस्य ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी व कुंवारी बेटी का नाम दर्ज है.
बाढ़ पीड़ितों की ओर से डीएम को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि जिन लोगों ने अवैध राशि का भुगतान किया है उनके परिवार के अविवाहित सदस्यों का नाम भी सूची में डाला गया है. इस संबंध में सूची के कुछ क्रमांक संख्याओं का भी उल्लेख किया गया है. आवेदन में यहां तक कहा गया है कि एक अन्य वार्ड के निवासी का नाम वार्ड संख्या 14 की सूची में दर्ज है.
आवेदन में मामले की जांच कर पंचायत की मुखिया व संबंधित वार्ड सदस्य के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है. साथ हकदार पीड़ितों का नाम सूची में दर्ज करने के बाबत आदेश देने का भी आग्रह किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement