सुपुर्द-ए-खाक . तस्लीमउद्दीन के जनाजे में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
Advertisement
राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई
सुपुर्द-ए-खाक . तस्लीमउद्दीन के जनाजे में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ एक लाख से अधिक लोगों ने मंगलवार को तस्लीमउद्दीन के जनाजे की नवाज अदा की. वहीं नम आंखों से लोगों ने सिसौना के दिग्घी कब्रगाह में शव को दफनाया. उनके घर तक जाने वाली तमाम सड़कों पर जन-समंदर उमड़ पड़ा था. इस जनाजे की […]
एक लाख से अधिक लोगों ने मंगलवार को तस्लीमउद्दीन के जनाजे की नवाज अदा की. वहीं नम आंखों से लोगों ने सिसौना के दिग्घी कब्रगाह में शव को दफनाया. उनके घर तक जाने वाली तमाम सड़कों पर जन-समंदर उमड़ पड़ा था. इस जनाजे की भीड़ ने एहसास कराया कि वे कितने जनप्रिय थे. महिलाएं भी सड़क पर, घर की छत से उनके चेहरे को देखने को व्याकुल थीं. इतना ही नहीं नगर परिषद कार्यालय में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया, तो व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं.
अररिया : सांसद व पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मो तस्लीमउद्दीन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सिसौना में किये जाने की खबर सुनकर लोग इस मौके पर शामिल होने के लिए उनके पैतृक सिसौना सुबह से ही जुटने लगे. राजनीतिक पहलू को भुलाते हुए सभी पार्टी व धर्म के लोग एक साथ होकर सांसद तस्लीमउद्दीन के पैतृक गांव पहुंच कर अंतिम दर्शन किया. उन्हें एक मुट्ठी मिट्टी देकर मानवता का परिचय दिया. लोगों को सिसौना गांव पहुंचने के लिए जो भी वाहन मिला उसी पर सवार होकर निकलते गये.
इसको लेकर जिले में हर ओर सिसौना गांव पहुंचने के लिए रुख करते देखे गये. जनाजे के नमाज के दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार सहित सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, मौलाना असरारूल हक, रंजीता रंजन, पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन, विधायक जलील मस्तान, शकील अहमद खान, अब्दुल गफूर, अनिल यादव, मंचन केसरी, अचमित ऋषिदेव, बीमा भारती, लेसी सिंह, पूर्व विधायक सबा जफर, राम प्रकाश महतो,
जाप के प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व विधायक देवयंती देवी, अख्तरूल इमान, गोपाल अग्रवाल, विधायक तौसीफ आलम, मास्टर मुजाहिद, विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दकी, पूर्व विधायक जर्नादन यादव, मायानंद ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम, भाजपा नेता त्रिलोक चंद्र जैन, कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक अशफाक करीम, डॉ एसके सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, पूर्व अध्यक्ष आलोक भगत, भाजपा नगर अध्यक्ष रणधीर सिंह, जदयू के जियाउल्लाह, पूर्व मंत्री मंजर आलम सहित सीमांचल की बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement