Amit shah Bihar Rally : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार आये.उन्होंने पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में एक जनसभा को संबोधित किया. इसके अलावे नंदनगढ़ का भी भ्रमण किया. भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भी मौजूद रहे. इसके बाद अमित शाह पटना में आयोजित किसान समागम कार्यक्रम में शामिल हुए.
दशमेश गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरु के चरणों में मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया. गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी द्वारा उन्हें सिरोपा भेट कर सम्मानित किया गया. सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्म स्थली आए केंद्रीय गृह मंत्री का सिख श्रद्धालुओं ने स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप सिरोपा सौंपा गया और उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद औऱ भाजपा विधायक नन्दकिशोर यादव समेत भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे.
किसान समागम में अमित शाह ने कहा कि बिहार में यूरिया का कोई संकट नहीं है. केंद्र सरकार प्रयाप्त मात्रा में यहां के किसानों को यूरिया भेज रही है, लेकिन चारा खानेवाले अब यूरिया गायब करबा दे रहे हैं. बिहार में कालाबाजारी के कारण यूरिया संकट है. लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि यह संकट नहीं रहनेवाला है, क्योंकि भाजपा की बहुमत वाली सरकार बिहार में बननेवाली है.
किसान समागम में अमित शाह ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने स्वजातीय जमींदारों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उन्होंने किसानों को जाति धर्म से ऊपर लाकर एकजुट किया. अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. मैं ऐसे स्वतंत्रता सेनानी को नमन करता हूं. हम सबको स्वामी जी के संदेशों को जन जन तक पहुंचाना होगा.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ढाई लाख करोड़ यूरिया सब्सिडी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के लोभी है. मैंने हमेशा यह बात कही है. आज बिहार में जंगज राज लौट आया है. लोग कहते हैं कि ये जाति और वो जाति मिल गयी तो भाजपा का हवा उड़ जायेगा. मैंने पूछना चाहता हूं कि गरीब, पिछड़ों, वंचितों और दलितों का आज नरेंद्र मोदी से बड़ा नेता कौन है. 2024 में भाजपा का नहीं इन लोगों का हवा उड़ जायेगा.
अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार को हर 3 साल में पीएम बनने का सपना आता है. इसलिए वह इधर से उधर पलटी मारते रहते हैं. अब उनको एकबार फिर से सपना आया और अगस्त के महीने में पलटी मार लिया और ऐसे लोगों के साथ जाकर शामिल हो गया जिसका विरोध हमारा एनडीए शुरू से करता रहा.
नीतीश कुमार ने जिंदगी भर कांग्रेस और राजद से लड़े और आज सत्ता के लिए उनकी गोद में बैठ गए. मगर सरकार से भाजपा के जाने के बाद, राज्य में अपराध चरम पर है. अब पूरा बिहार धधक रहा है. बिहार की जनता ऐसा सबक सिखाये कि दल बदल करने वाले सबक सीख जाए.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा, नीतीश को बंगाल की खाड़ी में छोड़ आएगी जनता. केंद्र की योजनाओं को जमीन पर नहीं उतरने देना चाहते हैं नीतीश कुमार. बिहार फिर से 1990 से 2005 के कार्यकाल में फिर नहीं जाना चाहता. भाजपा फिर से 40 सीटों पर करेगी बड़ी जीत दर्ज.
नित्यानंद राय ने कहा पारण की भीड़ ने साबित कर दिया कि बिहार में फिर कमल खिलेगा. मगर बिहार में सरकार बदलते, महागठबंधन की सरकार आने के बाद से 1500 से ज्यादा हत्या और 276 महिलाओं के साथ रेप हुआ है. यहां गुंडा राज है. सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है. कई मामलों को थानों में दर्ज नहीं किया जाता है. नहीं को संख्या काफी ज्यादा होती.
पूर्व मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि नौ वर्ष के अंदर बिहार और देश का जो विकास हुआ वो सभी के सामने हैं. देश के किसानों को जो किसान सम्मान निधि का पैसा जो सीधे खाते में आता है, वो ये बताता है कि देश का प्रधानमंत्री किसानों के लिए समर्पित है.
भाजपा की उपाध्यक्ष रेणु देवी ने कहा, चंपारण कमल की भूमि. मोदी जी के किसानों के लिए बहुत काम किया है. किसानों के खाते में सीधे राशि आती है. घर-घर में बाथरुम बन गया है. नीतीश कुमार, हमेशा पलटते रहते हैं. बिहार जो भी बहाली हुई भाजपा के कारण हुई. बिहार की जनता उनको विदा करेगी. इस बार बिहार में भाजपा 400 सीटों पर जीतेगी. भाजपा के कामों को लोगों तक पहुंचाएं.
कार्यक्रम में पहुंचे राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे ने कहा कि अमित शाह की आम सभा में लाखों की भीड़ जुटने चुकी है. वाल्मिकीनगर लोकसभा के चप्पे चप्पे से लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने आए हैं. विश्व नेता मोदी के दूत और देश के कर्णधार अमित भाई शाह का स्वागत अभिनंदन करने ये जनसमूह जमा हुआ है. उन्होंने कहा कि वे जहां भी गये लोगो को निमंत्रण देने लोगो ने बढ़ चढ़ कर आने को कहा. हर बार की तरह इस बार भी केन्द्रीय मंत्री के आगमन पर वाल्मिकीनगर लोक सभा क्षेत्र और यहां के लोग इतिहास रचेंगे और देश के लाल को अपने अभिनंदन से अभिसिंचीत करेंगे.
बिहार में वाल्मिकीनगर भाजपा का पुराना गढ़ रहा है. लोक सभा में आने वाले छह विधानसभा में से चार पर भाजपा के विधायक काबिज हैं इनमें बगहा से राम सिंह, रामनगर सुरक्षित से पद्मश्री भागीरथी देवी, नरकटियागंज से रश्मि वर्मा और लौरिया से विनय बिहारी शामिल है. गठबंधन के कारण लोक सभा की सीट जदयू के खाते में चली गयी जबकि 2014 के चुनाव में यहां भाजपा से सतीश चन्द्र दुबे रिकार्ड एक लाख 17 हजार 634 मतों से चुनाव जीते थे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का लौरिया की पावन धरती से शंखनाद करेंगे. इस स्टेडियम में कार्यकर्ताओं की विशाल भीड़ उमड़ेगी. भीड़ इतनी अधिक होगी कि यह मैदान छोटा पड़ जाएगा. गृहमंत्री ने 370 धारा हटाकर इतिहास रच दिया था. अब लौरिया से आगामी लोकसभा चुनाव का श्री शाह शंखनाद करेंगे. भाजपाध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी. उन्होंने बिहार की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विरोधी भी देख लेंगे कि लौरिया में कार्यकर्ता पहुंचकर इतिहास रचेंगे और उधर सूबे की सरकार पूर्णिया में भीड़ इकट्ठा करने के लिए कई दलों को एक कर भाड़े की भीड़ जुटाने में लगी है. बिहार की जनता सब देख रही है और उसका विश्वास भाजपा पर ही टिकी हुई है.
डीएम कुंदन कुमार सुरक्षा का जायजा रहे हैं. कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों की डीएफएमडी/ एचएचएमडी द्वारा सही तरीके से फिक्सिंग/चेकिंग हो रही है. कारकेड, स्ट्रिक्ट एक्सेस कंट्रोल, सीपीटी, आज सूचना संग्रह एवं एंटी सबोटेज जांच, मीडिया कर्मियों की जांच, सीरियल कलर पास, वीवीआइपी प्रोडक्शन, आपात स्थिति के लिए सेफ हाउस और एमएस एस्केप रूट, पार्किंग स्थल की सुरक्षा, आकस्मिक योजना, क्यूआरटी, खाद्य एवं पेय पदार्थों की शुद्धता की जांच, कार्यक्रम स्थल एवं मंच की सुरक्षा व्यवस्था, वितन्तु संचार व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, रूट लाइटिंग की व्यवस्था, सीमा पर गश्ती की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, अग्निशाम व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था आदि की विस्तृत समीक्षा की जा रही है. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग तथा अन्य कार्यों का पूर्वाभ्यास भी किया गया. कार्यक्रम स्थल पर 3 ओर से इंट्री गेट बनाया गया है. सभी गेटों पर आधा दर्जन मेटल डिक्टेटर होंगे.
डीएम कुंदन कुमार व एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा लौरिया पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखना है. सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी समय से अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे.
लौरिया में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश के आलोक में इंडो नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया है. सीमा से किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है. नेपाल जाने वाली मुख्य रास्ते के साथ साथ पगडंडियों पर भी सीमा सशस्त्र बल के जवान कड़ी पहरा दे रहें हैं. इनरवा एसएसबी कैंप में तैनात इंस्पेक्टर औचिंतय बंगाल ने बताया कि 25 फरवरी के शाम छह बजे तक इंडो नेपाल बॉर्डर कंप्लीट सील है. एसएसबी की 47 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक सह सिकटा बीओपी प्रभारी रामा प्रसाद घोष ने बताया कि शादी की बारात में मात्र दो वाहनों को आने जाने की अनुमति दी गई है.
लौरिया में समारोह स्थल पर बैठने के लिए 25 हजार से अधिक कुर्सियां लगायी गयी है. हालांकि कार्यक्रम के आयोजन इस आमसभा में एक लाख से अधिक लोगो के आने की संभावना जता रहे हैं. जर्मन हैंगर में लोगो के बैठने की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
लौरिया का साहू जैन उच्च विद्यालय मैदान उनके स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार है. मैदान को चारों तरफ भाजपा के झंडे लहरा रहे हैं. वहीं सैकड़ों बड़े-बड़े बैनर पोस्टर भी लगाया गया है. मंच को तकनीकी रूप से इस तरह से बनाया गया है कि पूरे मैदान से कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को देख और सुन सके. तैयारी की मॉनिटरिंग प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेताओं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अलावे बिहार प्रभारी सांसद हरीश द्विवेदी भी कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह, सहकारिता मंत्री अमित शाह आज लौरिया पहुंचेंगे. यहां भाजपा ने वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लौरिया में शाह के लिए अभूतपर्व स्वागत की तैयारी की हैं. हैलीपेड से लेकर सभा स्थल साथ ही साथ जहां-जहां से अमित शाह का काफिला निकलेगा, उन रास्तों को बैनर पोस्टरों से पाट दिया गया हैं. प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर चाकचौबंद है. अमित शाह के इस दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर पहरा बिठा दिया गया है.
अमित शाह के पटना आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूरा शहर पार्टी के झंडे से पट गया है. पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक बिहार बीजेपी ने 50 तोरण द्वार बनाए हैं. इसके साथ ही, 15 जगहों पर अमित शाह का भव्य स्वागत किया जाएगा.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए