बिहार के दरभंगा में वायुसेना के विमान स्काई डाइवर्स ने गुरुवार को हैरतअंगेज प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली छात्र और आम नागरिक पहुंचे. वायुसेना की आकाश गंगा टीम के सदस्य आसमान से छलांग लगा रहे थे और फिर धरती पर सफल लैंडिंग कर रहे थे. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर जवानों का स्वागत किया. इस दौरान दरभंगा वायुसेना स्टेशन के स्क्वाड्रन लीडर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेवा की स्थापना 1932 में हुई थी और यह इसका 91वां स्थापना दिवस है. इसका जश्न मनाने के लिए प्रयागराज में एक बड़ा आयोजन किया गया था. जिसके बाद हमने दरभंगा इसके आयोजन की मांग की थी. उन्होंने स्काई डाइविंग टीम के बारे में बताया कि तीनों सेनाओं को मिलाकर एक टीम बनाई गई है, जो हवा में होने वाले हर तरह के ऑपरेशन में माहिर है. उन्होंने बताया कि 2014 के बाद दरभंगा में यह पहला प्रदर्शन है. इसका उद्देश्य जागरूकता पैदा करना और भारतीय वायु सेना के बारे में उन लोगों को बताना है जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है. -दरभंगा से सूरज की रिपोर्ट
लेटेस्ट वीडियो
Video: दरभंगा के आसमान में गूंजे वायुसेना के विमान, आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम ने किया रोमांचक प्रदर्शन
वायुसेना के विमान स्काई डाइवर्स ने दरभंगा के आसमान में गुरुवार को कई हैरतअंगेज प्रदर्शन किए. 2014 के बाद यह पहला मौका था जब वायुसेना के विमान आसमान में अठखेलियां कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद लोग इसे देख खूब रोमांचित हुए.
Modified date:
Modified date:
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
