16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिनों के अंदर कार्य शुरू नहीं होने पर पुन: करायी जायेगी निविदा : सांसद

, आरा जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सांसद निधि योजना की सांसद मीना सिंह ने जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के साथ समीक्षा की. इस दौरान सांसद ने प्रखंडवार योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. योजनाओं के प्राक्कलन नहीं बनने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रहे विलंब को लेकर सांसद ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण […]

, आरा

जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सांसद निधि योजना की सांसद मीना सिंह ने जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के साथ समीक्षा की. इस दौरान सांसद ने प्रखंडवार योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. योजनाओं के प्राक्कलन नहीं बनने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रहे विलंब को लेकर सांसद ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल एक तथा दो के पदाधिकारियों को फटकार लगायी. सांसद ने कहा कि यदि योजनाओं के टेंडर एवं एकरारनामा होने के 15 दिनों के भीतर संवेदक द्वारा कार्य नहीं शुरू किये जाने पर उक्त सभी टेंडर को रद्द कर पुनर्निविदा करायी जाये. उन्होंने कहा कि कई जगह टेंडर होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं कराये जाने की सूचना मिल रही है. ऐसी स्थिति में कार्य हर हाल में सात दिनों के भीतर वैसी जगहों पर शुरू होना चाहिए. इधर, सांसद की बातों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यो के क्रियान्वयन में आ रही बाधा को उन तक पहुंचायी जाये. डीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि एमपी लैंड की योजनाओं में कोताही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जो अभियंता सांसद निधि की योजनाओं में लापरवाही बरतेंगे, उनका तत्काल प्रभाव से वेतन भुगतान बंद कर दिया जायेगा. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. इस अवसर पर तरारी के विधायक नरेंद्र पांडेय उर्फ सुनील पांडेय, सांसद के निजी सचिव शैलेश, डीएम के ओएसडी इस्तेयाक अजमल, जिला योजना पदाधिकारी रविशंकर, एसडीओ, कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel