जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र में वाणावर पहाडी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में आज सुबह जलाभिषेक के दौरान हुई भगदड में 12 श्रद्धालु घायल हो गए.जहानाबाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा0 के के राय ने बताया कि गंभीर रुप से घायल तीन श्रद्धालुओं को इलाज के लिए मखदुमपुर रेफरल अस्पताल […]
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड क्षेत्र में वाणावर पहाडी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में आज सुबह जलाभिषेक के दौरान हुई भगदड में 12 श्रद्धालु घायल हो गए.जहानाबाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा0 के के राय ने बताया कि गंभीर रुप से घायल तीन श्रद्धालुओं को इलाज के लिए मखदुमपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी अन्य का घटनास्थल पहुंची मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया.
श्रद्धालुओं की अधिक भीड के कारण पताल गंगा से वाणावार पहाडी पर जाने के लिए बनी सिढी की रेलिंग टूट गयी, जिसके बाद मच भगदड में श्रद्धालु घायल हो गए.घटना की सूचना मिलते ही जहानाबाद के जिलाधिकारी मो0 सोहेल और पुलिस अधीक्षक साइली धुरत ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है. उल्लेखनीय है कि श्रवण के अवसर पर प्रत्येक सोमवार को जल चढाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ मंदिर पहुंचते हैं.