बगहा : नगर थाने की पुलिस ने ठगी मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्त कोलकाता जिले के दतोपुकुर थाने के चकवरबरिया गांव के रमेश चौबे व रवि चौबे है.
दोनों के खिलाफ सेमरा थाने के भरवलिया गांव के टीपू लाल सहनी ने विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 55 हजार रुपया की ठगी करने को लेकर मामला दर्ज कराया था.