पटना : पूर्व सांसद साधु यादव के आवास से चोरी करनेवाले तीनों चोरों को पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने कुंदन कुमार साह ( रामजीचक बाटा, दीघा), संतोष कुमार (गुड़ की मंडी, आलमगंज) व विकास कुमार (राजीव नगर रोड नंबर 21) को गिरफ्तार किया था.
इनके पास से पूर्व सांसद के आवास से चोरी गये 39 लाख नकद, एक करोड़ से अधिक के जेवरात, नेपाली मुद्रा, लैपटॉप, प्रोजेक्टर आदि बरामद हुए थे. फुलवारीशरीफ के डीएसपी ने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो तीनों को फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है.
नहीं हो पाया जेवरों की कीमत का आकलन : चोरों के पास से बरामद सोने के जेवरात की कीमत व वजन का आकलन नहीं हो पाया है. इस बात का जिक्र पुलिस द्वारा बनाये गये सीजर लिस्ट में भी नहीं है. सीजर लिस्ट में केवल इस बात की जानकारी दी गयी है कि कौन-कौन से जेवरात कितनी संख्या में बरामद किये गये हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि समय की कमी के कारण यह नहीं पाया है.