मामले में प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
लापता मासूम के कपड़े में लपेट फेंका फिरौती का खत
मामले में प्राथमिकी दर्ज सिरसिया के तुरहापट्टी का मामला, फिरौती का खत मिलने के बाद लापता मासूस के अगवा होनेकी बात आयी सामने मामले की जांच में जुटी पुलिस, परिजनों ने दर्ज कराया था सनहा बेतिया : सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के तुरहापट्टी पतिहाटोला से चार वर्षीय बच्चे के लापता होने के मामले में पुलिस […]
सिरसिया के तुरहापट्टी का मामला, फिरौती का खत मिलने के बाद लापता मासूस के अगवा होनेकी बात आयी सामने
मामले की जांच में जुटी पुलिस, परिजनों ने दर्ज कराया था सनहा
बेतिया : सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के तुरहापट्टी पतिहाटोला से चार वर्षीय बच्चे के लापता होने के मामले में पुलिस की जांच जारी है. पहले तो इस मामले में गुमशुदगी का सनहा दर्ज किया गया था, लेकिन रविवार को लापता बच्चे के कपड़े में ही लपेट कर परिजनों को एक पत्र प्राप्त हुआ. जिसमें एक लाख 25 हजार रुपया बतौर फिरौती पहुंचाने की बात कही गयी है.
पुलिस ने बताया कि अगवा बच्चे के परिजन की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन आंरभ कर दी गयी है. परिजन के दरवाजे पर जो पत्र फेंका मिला है उसके मजमून से ऐसा लगता है कि गांव के हीं किसी व्यक्ति का इसमें हाथ है. उसका पता लगाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार तुरहापट्टी पतीहा टोला निवासी इस्लाम अंसारी का चार वर्षीय पुत्र पहली मई को अपने दरवाजे के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान वह गायब हो गया. परिजनों ने आशंका जतायी कि किसी द्वारा बहला फुसलाकर उसे गायब कर दिया गया है. इधर, जब रविवार को परिजनों को दरवाजे पर लापता बच्चे के कपड़े में लपेट कर रखा गया पत्र प्राप्त हुआ तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी. पत्र के माध्यम से बच्चे के वापस करने के एवज में एक लाख 25 हजार की फिरौती की मांग की गयी है. अंत में उसपर जय मां काली लिखा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement