बहादुरपुर (दरभंगा) : भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की शाम अपराधियों ने तारालाही गांव के लोहसारी चौक पर चाय दुकान में बैठे लोगों पर गोलियों की बौछाड़ कर दी. घटना में घायल तीन लोगों में से दो की मौत डीएमसीएच में हो गयी है. मृतकों में 60 वर्षीय बैजू यादव व 65 वर्षीय परीक्षण यादव बताया जा रहा है. दोनों स्थानीय हकरु यादव के पुत्र थे. वहीं राजकुमार यादव का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. उसके जांघ में गोली लगी है. पुलिस अपराधियों की खोज में लग गयी है.
Advertisement
बहादुरपुर में जमीन विवाद में गोलीबारी, दो लोगों की मौत
बहादुरपुर (दरभंगा) : भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की शाम अपराधियों ने तारालाही गांव के लोहसारी चौक पर चाय दुकान में बैठे लोगों पर गोलियों की बौछाड़ कर दी. घटना में घायल तीन लोगों में से दो की मौत डीएमसीएच में हो गयी है. मृतकों में 60 वर्षीय बैजू यादव व 65 वर्षीय परीक्षण यादव […]
बताया जाता है कि गोली चलने से कुछ देर के लिए लोहसारी चौक पर अफरातफरी मच गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने चौक पर स्थित गिट्टी-बालू की एक दुकान को तहस-नहस कर दिया. बता दें कि बालू- गिट्टी व्यवसायी सुनील सिंह की हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने 23 अक्तूबर को दरभंगा-समस्तीपुर रोड पर गांव के निकट कर दी थी. हत्या मामले का एक आरोपी सह तारालाही गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र राजकुमार यादव 15 दिन पहले जेल से रिहा होकर गांव पहुंचा था. राजकुमार शाम में चाय दुकान पर बैठा था.
इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधी चाय की दुकान पर पहुंचा और धड़ाधड़ गोली चलाने लगा. स्व. हकरु यादव के दो पुत्र परीक्षण यादव व बैजू यादव समेत हत्याभियुक्त राजकुमार यादव को गोली लगी. तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद बाइक सवार डीलाही गांव के तरफ फरार हो गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने लोहसारी चौक के बगल में गोपी रमण यादव के बालू गिट्टी के दुकान पर पहुंचकर तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया. गोपी रमन व दुकान में बैठे लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए. लोगों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. दो लोगों की मौत की खबर सुनते ही गांव में तनाव फैल गया. कई थाने की पुलिस गांव पहुंच कर कैंप कर रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड में तारालाही गांव के स्व. सुनील सिंह के भाई रवि सिंह, नंदकिशोर यादव के पुत्र विक्रम कुमार एवं गोलू कुमार की संलिप्तता बताई जा रही है. सिटी एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस कैंप कर रही है. फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी हो रही है. एसडीपीओ अनोज कुमार, बहादुरपुर थानाध्यक्ष रफीकुल रहमान, लहेरियासराय थाना अध्यक्ष आरके शर्मा, नगर थाना अध्यक्ष, विवि थानाध्यक्ष, विशनपुर थानाध्यक्ष सहित कई थाने की पुलिस के साथ सशस्त्र पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement