मोरवा (समस्तीपुर) :हलई ओपी के इंद्रवारा पंचायत स्थित केवल स्थान राजकीय मेला में शुक्रवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने दो महिलाओं को कुचल दिया. उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उनकी पहचान मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के टुनटुन सहनी की पत्नी सुनीता उर्फ रीना देवी (43) व सुरेंद्र महतो की पत्नी शैला देवी (22) के रूप में की गयी.
इस दुर्घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. घटना से आक्रोशित श्रद्धालुओं ने ट्रक समेत आधा दर्जन वाहनों को फूंक दिया. सीओ व पुलिस जीप में तोड़फोड़ की. बेकाबू होती भीड़ को समझाने आये पुलिसवालों को लोगों ने सामुदायिक भवन में घेर कर पीट दिया.
स्वास्थ्य सेवा में जुटे डाॅ. विजय कुमार व लैब टेक्नीशियन विजय कुमार को भी जमकर पीटा. इसके बाद सामुदायिक भवन में पुलिस वालों को बंदकर आग लगाने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से आठ राउंड फायरिंग की गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गयी. लोग चीख-पुकार करते हुए इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही एसडीओ एके मंडल, बीडीओ
शिवशंकर राय, सीओ भोगेंद्र यादव, ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल मौके पर पहुंचे. गुस्साये लोगों ने ओपी अध्यक्ष, एएसआई अवधेश यादव, होमगार्ड जवान मनोज सिंह, चौकीदार ओम प्रकाश समेत कई पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाहियों के साथ भी मारपीट की गयी.
महिला पुलिसकर्मियों ने बर्दी बदलकर सादे लिबास में भागकर अपनी जान बचायी. सीओ किसी तरह वहां से निकले. घंटों बाद ओपी अध्यक्ष ने शव को मेला परिसर बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद मामला शांत हुआ.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक (जेएच 10 सी 6621) मंदिर के करीब बने सामुदायिक भवन के निकट पहुंचा. मोड़ने के क्रम में उसका स्टेयरिंग व ब्रेक फेल हो गया और ट्रक ने सीधे सामुदायिक भवन परिसर में बैठी महिलाओं को रौंदा दिया. एक बाइक ट्रक के नीचे आ गया. जिससे उसकी रफ्तार थम गयी.