पटना: एनटीपीसी की बंद पांच इकाइयों में से दो इकाइयां शनिवार को चालू हो गयीं. इससे राज्य के लोगों को बिजली की कमी से कुछ राहत मिली. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के डीजीएम (पीआर) हरे राम पांडेय ने बताया कि शनिवार को तालचर यूनिट-1 एक चालू हो जाने से 165 मेगावाट और फरक्का यूनिट-2 चालू होने से 70 मेगावाट बिजली मिलने लगी. इसके अलावा उच्चस्तर पर पहल करके खुले बाजार से 550 मेगावाट बिजली की खरीद की गयी.
मरम्मत में चल रही फरक्का यूनिट-1 और फरक्का यूनिट-6 भी रविवार से चालू हो जाने की उम्मीद है. इन दोनों से बिहार को करीब 170 यूनिट और बिजली की आपूर्ति बहाल हो जायेगी.
एनटीपीसी की फरक्का की यूनिट-2, यूनिट-6 और तालचर की यूनिट-1 शुक्रवार शाम तकनीकी कारणों से बंद हो गयी थी. फरक्का की यूनिट-1 और कहलगांव थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट-2 सालाना मरम्मत के लिए पहले से से ही बंद थी. इसके कारण शुक्रवार को औसत बिजली आपूर्ति से करीब 400 मेगावाट कम बिजली आपूर्ति राज्य को हो सकी. बारिश नहीं होने के कारण पनबिजलीघरों से भी कम बिजली मिली. बिजली कपंनी ने खुले बाजार से ज्यादा बिजली खरीद कर कमी को दूर करने की कोशिश की. फिर भी राज्य में लोगों को औसत बिजली आपूर्ति से दो से तीन घंटे तक कम बिजली मिली थी.
बिजली का हाल
जरूरत 3500 मेगावाट
केंद्रीय कोटा 1950 मेगावाट
औसत उपलब्धता 2200 से 2300 मेगावाट
शनिवार को कितनी बिजली
कुल उपलब्धता 2200 मेगावाट तक
खुले बाजार से 550 मेगावाट
कें्रदीय कोटा से लगभग 1550 मेगावाट
अपना उत्पादन 100 मेगावाट
(8.07 बजे)