Advertisement
पटना : अधिवक्ता मर्डर केस में दो शूटर गिरफ्तार
पटना : पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने सभी नौ आरोपितों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला है. इसके जरिये वह आरोपितों की लोकेशन और उससे जुड़ी दूसरी जानकारियां जुटा रही है. उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती आरोपितों की कई जगहों की लोकेशन और घटना के समय से उनका […]
पटना : पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने सभी नौ आरोपितों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला है. इसके जरिये वह आरोपितों की लोकेशन और उससे जुड़ी दूसरी जानकारियां जुटा रही है. उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती आरोपितों की कई जगहों की लोकेशन और घटना के समय से उनका मिलान करना है.
पटना पुलिस ने अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मर्डर केस में दो शूटरों को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि घटना को चार की संख्या में अपराधियों ने अंजाम दिया था. जिसमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया. दो फरार हैं. पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
एसआईटी कर रही अनुसंधान : मामले को सुलझाने के लिए गठित एसआईटी लगातार अब तकनीकी अनुसंधान कर मामले को सुलझाने में लगी है. पुलिस ने अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की पत्नी नीतू सिंह, नगर पार्षद रितेश कुमार, राकेश कुमार व रूपेश कुमार को जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि मामले में जमीन का एग्रीमेंट कराने वाले मो ताजुद्दीन पर पुलिस काे शक है.
खाजपुरा से लेकर राजवंशी नगर तक के फुटेज खंगाले
अधिवक्ता जितेंद्र कुमार अपने भाई डॉ राजकुमार के साथ खाजपुरा स्थित उनके क्लिनिक पर गये और फिर वहां से स्कूटर से राजवंशी नगर होते हुए पुनाईचक जा रहे थे. इसी दौरान राजवंशी नगर में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. इसके बाद अपराधी फरार हो गये थे.
अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस ने खाजपुरा से लेकर राजवंशी नगर तक के सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज निकाला है, जिसमें दो संदिग्धों की पहचान पुलिस ने की है. अब उन दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
अधिवक्ता जितेंद्र कुमार अपने भाई डॉ राजकुमार के साथ खाजपुरा स्थित उनके क्लिनिक पर गये और फिर वहां से स्कूटर से राजवंशी नगर होते हुए पुनाईचक जा रहे थे. इसी दौरान राजवंशी नगर में अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. इसके बाद अपराधी फरार हो गये थे.
अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस ने खाजपुरा से लेकर राजवंशी नगर तक के सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज निकाला है, जिसमें दो संदिग्धों की पहचान पुलिस ने की है. अब उन दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
कॉन्ट्रैक्ट किलर से हत्या कराने की आशंका
जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे स्पष्ट है कि कॉन्ट्रैक्ट किलर द्वारा ही जितेंद्र कुमार की हत्या करायी गयी है. इसको लेकर ही सभी आरोपितों के मोबाइल फोन खंगाले जा रहे हैं, ताकि जानकारी मिल सके कि मोबाइल फोन से उन लोगों ने किन लोगों से बात की थी.
भाजपा ने की अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग : भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर, पूर्व संयोजक शम्भू प्रसाद व प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट के गठन करने की मांग राज्य सरकार से की. तारकेश्वर ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों की तर्ज पर बिहार में भी एक्ट का गठन करना जरूरी हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement