28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा एटीएम का क्लोन बनाने वाला गिराेह

पटना : एसटीएफ ने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में छापा मारकर एक एटीएम का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. इनके पास से करीब 40 हजार कैश, हथियार, कई एटीएम कार्ड एक कार, लैपटॉप, कई चिप आदि उपकरण बरामद […]

पटना : एसटीएफ ने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में छापा मारकर एक एटीएम का क्लोन बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. इनके पास से करीब 40 हजार कैश, हथियार, कई एटीएम कार्ड एक कार, लैपटॉप, कई चिप आदि उपकरण बरामद हुए हैं. पकड़े गये अपराधी 18 से 23 साल की उम्र के हैं.
आईजी ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने एटीएम का क्लोन बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिराेह को पकड़ने के लिये एक एक टीम का गठन किया था. इस टीम ने शुक्रवार को एजीआईएमएस के पीछे 90 फीट रोड, एजी कॉलोनी, कृष्णनगर नमस्कार अपार्टमेंट फ्लैट नं. 201 में छापा मारकर सुधारकर कुमार उर्फ प्रियांश निवासी सखइदा थाना टेकारी गया , जिंशु कुमार एकौनी, थाना सिकंदरा, जिला जमुई, रोहित कुमार, गांव दक्षिणगांवा वजीरगंज गया, गुलशन कुमार, ग्राम रसन, थाना फतेहपुर जिला गया, मुकुल कुमार निवासी रसना थाना फतेहपुर , जिला गया को गिरफ्तार किया. गिरोह के सदस्य एटीएम में जाकर लोगों के कार्ड को मोबाइल से स्कैन कर फ्लैट पर आकर कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर की मदद से उसका क्लोन तैयार कर लेते थे.
जेल में बंद है सरगना
पटना. एटीएम का क्लोन बनाने वाले गिरोह का सरगना मोहित सिंह गांव दक्षिणगांवा वजीरगंज जिला गया है. वर्तमान में वह गया जेल में न्यायिक हिरासत में है. एसटीएम ने शुक्रवार को जिन लेागों को पकड़ा है उसमें मोहित सिंह का भाई राेहित भी है.
गिरोह के तार जुड़े हैं सभी राज्यों से, गया का फतेहपुर सेंटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें