मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सांई मुसहरी के खंधा से सोमवार की सुबह पुलिस ने 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. बाद में उसकी पहचान सांई गांव के राजदेव प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई. इधर राजदेव प्रसाद ने अपने दिवंगत सहोदर की पत्नी राधा देवी, उसके बेटे नीतीश कुमार, संतोष कुमार साधु व साधु के बहनोई सह चंपापुर ग्रामवासी सौरभ प्रसाद के खिलाफ अपने बेटे की हत्या करने का नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी.
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह राजेश कुमार अपने घर से खाना खाकर निकला था, लेकिन फिर वह घर नहीं लौटा. उसके परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. इधर सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सांई मुसहरी के खंधा में उसका शव देखा. खबर पाकर उसके परिजन भी वहां पहुंचे. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया.
शव देखने से प्रतीत होता हो रहा था कि राजेश की मौत बिजली के झटके से हुई थी. इधर राजेश के पिता ने अपने भतीजे नीतीश कुमार व संतोष कुमार साधु और उसकी मां राधा देवी और बहनोई सौरभ प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि दोनों पट्टीदारों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. आरोप है कि बीते शुक्रवार को आरोपितों ने राजदेव प्रसाद को दो दिनों के भीतर उसके पुत्र राजेश की हत्या कर देने की धमकी दी थी. इधर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि राजेश की मौत करेंट लगने से हुई है. लेकिन राजेश को करेंट दुर्घटनावश लगी अथवा किसी ने जानबूझ कर उसे बिजली का झटका दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. यह जांचोपरांत ही पता चल पायेगा.
पुलिस ने इस बात से इन्कार िकया कि उसके गोतिया ने उसकी हत्या कर दी. उसने अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने की बात कही. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.