नयी दिल्ली: अभिनेता सलमान खान को आगामी रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का सद्भावना दूत नियुक्त करने को लेकर आज मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली, हालांकि सलमान के पिता ने इस फैसले को सही ठहराते हुए इसका विरोध करने वालों को आडे हाथ लिया.नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू होने के साथ भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि सलमान की लोकप्रियता का इस्तेमाल एक अच्छे मकसद के लिए किया जा रहा है.
अनिल विज : हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने फैसले से असहमति जतायी. उन्होंने कहा कि कोई ‘फिल्मी हीरो’ देश के लिए मेडल नहीं लाएगा.विज ने कहा कि योगेश्वर दत्त को ब्रांड एंबेसेडर बनाया जाना चाहिए था.उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘योगेश्वर दत्त सलमान खान को भूल जाएं. आप एक सच्चे हीरो हैं, सलमान एक फिल्मी हीरो हैं. फिल्मी हीरो नहीं बल्कि वास्तविक हीरो देश के लिए पदक लाएंगे.’ हाल में ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर ने कहा था कि सलमान की नियुक्ति एक सही फैसला नहीं है.
सर्वाणंद सोनोवाल: केंद्रीय खेल राज्य मंत्रीसोनोवाल ने कहा कि सलमान की नियुक्ति का विरोध कर रहे खिलाडियों की भावनाओं से आईओए को अवगत करा दिया गया है. खेल मंत्री ने कहा कि मंत्रालय विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों को देश में खेलों को बढावा देने के लिए प्रोत्साहित करता है.विज का मानना है कि आईओए को किसी प्रसिद्ध भारतीय खिलाडी को नियुक्त करना चाहिए था.उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त ने कुश्ती में देश का नाम रोशन किया है.
हेमा मालिनी : भाजपा सांसद व अभिनेत्री हेमामालिनी ने कहा ‘‘लोग उन्हें इतना ज्यादा प्यार करते हैं. इसलिए अगर उन्हें सद्भावना दूत बनाया गया है तो समस्या क्या है.’ उनके हिट एंड रन मामले में कथित रुप से शामिल रहने के बारे में सवाल किए जाने पर हेमा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि वह ‘‘उनकी जिंदगी का एक हिस्सा था…उनकी लोकप्रियता को अच्छे मकसद के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए.’ प्रसिद्ध पटकथाकार सलीम खान ने अपने बेटे का समर्थन करते हुए सलमान की नियुक्ति का विरोध करने वाले महान धावक मिल्खा सिंह पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा.
सलीम खान : सलमान के पिता सलीम खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सलमान खान ने भले ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा ना लिया हो लेकिन वह ए लेवल के तैराक, साइकिलिस्ट और भारोत्तोलक हैं… हमारे जैसे खेल प्रेमियों की वजह से ही खिलाडी अच्छा प्रदर्शन करते हैं.’ रियो डि जेनेरो में इस साल होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए सलमान खान को भारतीय दल का सद्भावना दूत नियुक्त किए जाने की पहलवान योगेश्वर दत्त और प्रख्यात धावक मिल्खा सिंह जैसे खेल सितारों द्वारा आलोचना किए जाने के बाद आईओए कुछ असहज स्थिति में आ गयी है.
अपनी आगामी फिल्म ‘‘सुल्तान’ में पहलवान की भूमिका अदा कर रहे सलमान की नियुक्ति पर सवाल करते हुए मिल्खा ने कहा था कि आईओए को ‘बॉलीवुड से किसी व्यक्ति’ को आयातित करने की बजाय पी टी उषा जैसी खेल हस्तियों के नाम पर विचार करना चाहिए था.मिल्खा के जीवन पर कुछ साल पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म बनी थी जो काफी सफल रही थी.इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सलीम ने कहा, ‘‘मिल्खा जी यह बॉलीवुड नहीं बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग है और वह भी दुनिया में सबसे बडा है.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह वही फिल्म उद्योग है जिसने आपको गुमनामी में जाने से बचाया है.’
