बेंगलुरु : बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने आगामी स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के प्रचार गीत ‘ले पंगा’ को अपनी आवाज दी है जिसे आज जारी किया गया. अमिताभ को संगीत की धुन पर गाते और नाचते हुए दिखाया गया है. यह गीत हिन्दी और मराठी भाषा में है. प्रो कबड्डी लीग 18 जुलाई से शुरु होगी.
इस मेगास्टार के पुत्र अभिषेक जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक हैं. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि खेल के प्रसारक ने उन्हें प्रचार गीत को आवाज देने के लिये कहा था. उन्होंने लिखा, खेल के प्रसारक स्टार ने मुझसे गाने में शामिल होने के लिये कहा था.

