33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलकीपर श्रीजेश को हॉकी टीम की नयी रणनीति पर भरोसा

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को लगता है कि दस खिलाडियों के माध्यम से आक्रमण करने और बचाव करने की टीम की नयी रणनीति बेल्जियम के एंटवर्प में होने वाले एफआईएच वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में टीम के लिए मददगार साबित होगी. हॉकी इंडिया की तरफ से जारी एक […]

नयी दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश को लगता है कि दस खिलाडियों के माध्यम से आक्रमण करने और बचाव करने की टीम की नयी रणनीति बेल्जियम के एंटवर्प में होने वाले एफआईएच वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में टीम के लिए मददगार साबित होगी.

हॉकी इंडिया की तरफ से जारी एक बयान में श्रीजेश ने कहा टीम ने पिछले कुछ माह में आगामी 14 माह तक होने वाले टूर्नामेंटों को ध्यान में रखकर संयजनों और रणनीति पर काम किया है. उन्होंने कहा 10 खिलाडियों द्वारा आक्रमण करने और दसों खिलाडियों द्वारा बचाव करने की नई रणनीति से मुझमें विश्वास आया है. अब मुझे लगता है कि मेरी टीम मजबूत हो गयी है.

यह हमारे लिए सहायक होगी और मुझे आशा है कि इससे विरोधी पर दबाव डाल पाया जा सकेगा तथा इससे गोल करने की संभावनाएं भी ज्यादा पैदा होगी. टीम के उपकप्तान श्रीजेश ने कहा कि वह 20 जून से पांच जुलाई तक होने वाले टूर्नामेंट में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 जून को फ्रांस के खिलाफ करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें