10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफेल नडाल ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

पेरिस: लाल बजरी पर अपनी बादशाहत फिर साबित करते हुए रफेल नडाल ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 3- 6, 7-5, 6-2, 6-4 से हराकर नौवीं बार फ्रेंच ओपन और कैरियर का 14वां गैंड्रस्लैम खिताब जीत लिया. शीर्ष वरीयता प्राप्त और गत चैम्पियन स्पेन के नडाल लगातार पांच फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले पहले खिलाडी […]

पेरिस: लाल बजरी पर अपनी बादशाहत फिर साबित करते हुए रफेल नडाल ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 3- 6, 7-5, 6-2, 6-4 से हराकर नौवीं बार फ्रेंच ओपन और कैरियर का 14वां गैंड्रस्लैम खिताब जीत लिया.

शीर्ष वरीयता प्राप्त और गत चैम्पियन स्पेन के नडाल लगातार पांच फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले पहले खिलाडी बन गए. इस जीत से उनके ग्रैंडस्लैम खिताबो की तादाद 14 हो गई और वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाडियों की सूची में पीट सम्प्रास के साथ दूसरे स्थान पर आ गए. शीर्ष पर काबिज रोजर फेडरर से वह तीन खिताब पीछे हैं.इस हार के साथ जोकोविच चारों ग्रैडस्लैम जीतने वाले आठवें खिलाडी बनने से चूक गए. वह इस साल रोलां गैरो पर आने से पहले छह ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं.

अब रोलां गैरो पर नडाल का कैरियर रिकार्ड 28 . 1 का हो गया है. जोकोविच ने फाइनल मैच में शुरुआती बढत बना ली लेकिन उसे ज्यादा देर कायम नहीं रख सके. नडाल का यह 20वां ग्रैंडस्लैम फाइनल था जबकि जोकोविच किसी ग्रैंडस्लैम में 13वीं बार खिताबी मुकाबला खेल रहे थे. नडाल ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछले चार मैचों से चला आ रहा हार का सिलसिला भी तोड दिया.

तीन घंटे 31 मिनट का मुकाबला तल्खी के साथ खत्म हुआ जब जोकोविच ने मैच प्वाइंट पर डबलफाल्ट किया. सातवीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में भिडे नडाल और जोकोविच के बीच मुकाबले की शुरुआत भी तनावपूर्ण थी. जोकोविच ने 5-3 की बढत बना ली जिसके बाद नडाल को नौवें गेम में लगातार दो अंक मिले लेकिन जोकोविच ने फोरहैंड पर विनर लगाकर पहला सेट जीत लिया.दूसरे सेट में हालांकि नडाल ने वापसी करते हुए 4-2 की बढत बना ली. नडाल की खराब सर्विस पर जोकोविच ने वापसी की और स्कोर 4-4 हो गया. इसके बाद जोकोविच की गलती पर नडाल ने दो सेट प्वाइंट बना लिये. गर्मी से जूझ रहे जोकोविच तीसरे सेट में भी लय कायम नहीं रख सके. पांचवें गेम में जोकोविच को ब्रेक प्वाइंट मिले और 11 मिनट तक चले सातवें गेम में भी लेकिन नडाल के जबर्दस्त डिफेंस के सामने वह इसका फायदा नहीं उठा सके.

नडाल ने फोरहैंड पर लंबा शाट लगाकर तीसरा सेट जीत लिया. चौथे सेट में जोकोविच को गर्मी की वजह से उल्टी आ गई और छठे गेम में सर्विस टूटने के बाद उनकी हालत और खराब हो गई.उसने सर्विस ब्रेक पर वापसी की कोशिश की लेकिन उसके दोहरे फाल्ट पर नडाल ने मुकाबला जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें