18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ZIM vs PAK: पाकिस्तान को मिला नया स्टार, कामरान गुलाम के शतक से जिम्बाब्वे को दिया 304 रनों का लक्ष्य

ZIM vs PAK: पाकिस्तान ने आखिरी और निर्णायक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 304 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. युवा बल्लेबाज कामरान गुलाम ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा. उन्होंने रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की.

ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला निर्णायक है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज बराबर कर ली है. पिछले मैच में धूम मचान वाले पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब आखिरी मुकाबले में 31 रन ही बना सके. दूसरे युवा बल्लेबाज कामरान गुलाम ने अपने करियर का पहला शतक जड़कर अपनी टीम को 300 प्लस स्कोर बनाने में मदद की. गुलाम ने 99 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 103 रनों की पारी खेली. अब्दुल्लाह शफीक ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.

ZIM vs PAK: कामरान गुलाम ने जड़ा पहला वनडे शतक

पाकिस्तान ने इस निर्णायक मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को जीत के लिए 50 ओवर में 304 रनों का लक्ष्य दिया है. कामरान गुलाम ने अब तक केवल 6 वनडे मैच खेले हैं. 6 मैचों की 3 पारियों में गुलाम ने 125 रन बनाए हैं. यह उनके करियर का पहला शतक है. 103 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है, जो उन्होंने आज के मैच में बनाए हैं. गुलाम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की शानदार साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने सलमान आगा के साथ 31 रन जोड़े.

IND vs AUS: भारतीय टीम में कप्तान रोहित की वापसी, तो दूसरे टेस्ट से किसकी होगी रवानगी?

NZ vs ENG: केन विलियमसन 93 रनों की पारी से इंग्लैंड ने पार किया 300 का आंकड़ा, शोएब बशीर पड़े भारी

ZIM vs PAK: पावर प्ले में पाक ने नहीं गंवाए एक भी विकेट

10 ओवर में पावर प्ले में पाकिस्तान ने अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया और 49 रन बनाए. बांग्लादेश के गेंदबाजों को पहली सफलता 13वें ओवर में मिली, जब सैम अयूब को फराज अकरम ने आउट कर दिया. दूसरा झटका मेहमान टीम को शफीक के रूप में 24वें ओवर में लगा. तब तक पाकिस्तान ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया था. शफीक को सिकंदर रजा ने आउट किया. रजा ने 10 ओवर में 47 रन देकर दो विकेट चटकाए. 2 सफलता रिचर्ड नगरवा को भी मिले, उन्होंने 10 ओवर में 55 रन लुटाए. फराज अकरम और नगारवा को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें