WPL 2023 Gujarat Giants vs Delhi Capitals: महिला प्रीमियर लीग 2023 के नौवें मैच में आज (11 मार्च) गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक 3-3 मैच खेले हैं. इनमें गुजरात को एक और दिल्ली को 2 मैचों में जीत हासिल हुई है. ऐसे में गुजरात जायंट्स को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरुरी है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स.
गुजरात के लिए बेहद अहम मुकाबला
गुजरात की कप्तान बेथ मूनी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. उन्हें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चोट लगी थी जिसके वजह से वह डब्ल्यूपीएल नहीं खेल पाएंगी. उनकी जगह स्नेहा राणा को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, बल्लेबाजी की जिम्मेदारी हरलीन देओल, सोफिया डंकली और लौरा वॉलमार्ट के ऊपर होगी. जबकि दिल्ली की कप्तानी मेग लेनिंग के हाथों में है. दिल्ली की टीम इस मैच में टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यह एक हाई स्कोरिंग पिच है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 है. यहां गेंदबाजों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.
कब और कहां देखें लाइव?
गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच शनिवार (11 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. मैच के आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.
गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग XI
मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (wk), एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (c), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI
मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस