27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

WPL 2023 में आज दूसरा डबल हेडर, इन 4 टीमों के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग XI व लाइव डिटेल्स

WPL 2023 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग में आज (18 मार्च) दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा. पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना यूपी वॉरियर्स से जबकि दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने गुजरात जायंट्स की चुनौती होगी.

WPL 2023, MI vs UP RCB vs GG Playing XI: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में आज (18 मार्च) दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा. आज के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना यूपी वॉरियर्स से होगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने अब तक अपने सभी पांच मैच जीते हैं और अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है. वे पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. जबकि वॉरियर्स ने पांच में से दो मैच जीते हैं और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.

आरसीबी के सामने गुजरात की चुनौती

वहीं, दूसरे मुकाबले मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. पहले पांच मैच हारने के बाद स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी ने आखिरकार यूपी वारियर्स को हराकर टूर्नामेंट का अपना पहला मैच जीता. जिसके बाद आरसीबी 2 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. वहीं, गुजरात जायंट्स भी अपने पहले पांच मैचों में से केवल एक जीतकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन उन्होंने पिछले गेम में दिल्ली कैपिटल्स को हारकार खुद को टूर्नामेंट में बनाने रखने में कामयाब रही. गुजरात की टीम फिलहाल 4 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है.

कब और कहां देखें लाइव?

मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंट्स मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. इन मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.हैं.

Also Read: WPL Points Table: दिल्ली को हराकर गुजरात ने अपनी स्थिति की मजबूत, RCB सबसे नीचे, जानें बाकी टीमों का हाल
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI

हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, सायका इशाक, हुमायरा काजी और जिंतिमनी कलिता.

यूपी वॉरियर्स संभावित प्लेइंग XI

देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़.

आरसीबी संभावित प्लेइंग XI

सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गर्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी.

गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें