31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VIVO IPL 2021 PBKS vs KKR : पंजाब को 5 विकेट से रौंदकर केकेआर जीत की पटरी पर

IPL 2021 Live Match Score, VIVO IPL 2021 PBKS vs KKR Live Cricket Score Streaming Online at Hotstar, Star Sports 1 Hindi IPL Live Cricket Match Watch Online: आईपीएल 2021 के 21वें मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही लगातार चार हार के बाद केकेआर जीत की पटरी पर लौटा. केकेआर ने पहले पंजाब को 9 विकेट गिराकर 123 रन पर रोक दिया. बाद में 5 विकेट खोकर 20 गेंद शेष रहते 126 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैचे से जुड़े हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

पंजाब को हराकर केकेआर की अंक तालिका में लंबी छलांग

पंजाब को हराकर केकेआर ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाया है. केकेआर पहले 8वें नंबर पर था, लेकिन अब 5वें नंबर पर पहुंच गया है. केकेआर के दो मैच में जीत के बाद 4 अंक हैं.

ऐसी रही पंजाब की गेंदबाजी

पंजाब की ओर से हेनरिक्स, मोहम्मद शमी, अर्शदीप और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट चटकाये.

केकेआर की ओर से राहुल त्रिपाठी और मोर्गन ने खेली तूफानी पारी

पंजाब के लक्ष्य का पीछा करते उतरी केकेआर की टीम को 17 रन पर तीन झटका लगा. लेकिन उसके बाद राहुल त्रिपाठी और मोर्गन ने मोर्चा संभाला और केकेआर के विकेट के पतन को रोकने में कामयाब रहे. दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी पारी भी खेली. त्रिपाठी ने 32 गेंदों में 7 चौके की मदद से 41 रन बनाये, तो 40 गेंदों में दो छक्के और 7 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर मोर्गन आखिर तक आउट नहीं हुए.

पंजाब को 5 विकेट से रौंदकर केकेआर जीत की पटरी पर लौटा

आईपीएल 2021 के 21वें मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही लगातार चार हार के बाद केकेआर जीत की पटरी पर लौटा. केकेआर ने पहले पंजाब को 9 विकेट गिराकर 123 रन पर रोक दिया. बाद में 5 विकेट खोकर 20 गेंद शेष रहते 126 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

केकेआर को पांचवां झटका, रसेल 10 रन बनाकर आउट

केकेआर को 15वें ओवर की पहली गेंद पर रसेल 10 रन बनाकर रन आउट हो गये. रसेल को अर्शदीप ने रन आउट किया. रसेल ने 9 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके भी लगाये.

केकेआर को चौथा झटका, त्रिपाठी 41 रन बनाकर आउट

केकेआर को 11वें ओवर में चौथा झटका लगा है. राहुल त्रिपाठी 32 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए. त्रिपाठी को हुड्डा ने शाहरुख खान के हाथों कैच आउट कराया.

राहुल और मोर्गन ने संभाला मोर्चा

राहुल त्रिपाठी और मोर्गन ने मोर्चा संभाल लिया है. 9 ओवर में केकेआर का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन हो चुका है. मोर्गन ने इस समय 24 और त्रिपाठी 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

केकेआर की खराब शुरुआत, राणा, गिल और नारायण पवेलियन लौटे

केकेआर की शुरुआत खराब रही है. नितीश राणा, शुभमन गिल के बाद सुनील नारायण आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. गिल को शामी ने 9 रन पर पगबाधा आउट किया. जबकि राणा को हेनरिक्स ने और नारायण को अर्शदीप ने शून्य पर आउट किया.

केकेआर की खराब शुरुआत, राणा खाता खोले बिना आउट

केकेआर की शुरुआत खराब रही. पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज नितीश राणा खाता खोले बिना आउट होकर पवेलियन लौटे. हेनरिक्स ने राणा को आउट किया.

केकेआर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

प्रसिद्ध कृष्णा की अगुआई में केकेआर के गेंदबाजों ने पंजाब पर कहर बरपाया. कृष्णा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि कमिंस और नारायण ने दो-दो विकेट लिये. शिवम मावी और चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाये.

केकेआर के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, पंजाब को 123 रन पर रोका

टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 123 रन बनाया. पंजाब की ओर से 34 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 31 रन बनाये. जबकि क्रिस जोर्डन 18 गेंदों में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 30 रन बनाया.

पंजाब को 8वां झटका, रवि बिश्नोई 1 रन बनाकर आउट

पंजाब को 19वें ओवर की पहली गेंद पर 8वों झटका लगा. रवि बिश्नोई 4 गेंदों में 1 रन बनाकर कमिंस के शिकार हुए.

पंजाब को 6ठा झटका, पूरन 19 रन बनाकर आउट

पंजाब को 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. पूरन 19 गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से 19 रन बनाकर चक्रवर्ती के शिकार हुए. जोर्डन नये बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आये हैं.

पंजाब को पांचवां झटका, हेनरिक्स 2 रन बनाकर आउट

पंजाब को 14वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां झटका लगा. हेनरिक्स 3 गेंदों में केवल 2 रन बनाकर नारायण के दूसरे शिकार हुए.

पंजाब को चौथा झटका, मयंक अग्रवाल 31 रन बनाकर आउट

पंजाब को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. मयंक अग्रवाल 34 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 31 रन बनाकर नारायण के शिकार हुए.

पंजाब को तीसरा झटका, हुड्डा 1 रन बनाकर आउट

पंजाब की टीम को 8वें ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा झटका लगा. प्रसिद्ध कृष्णा ने दीपक हुड्डा को मोर्गन के हाथों कैच कराया. हुड्डा ने 4 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल 1 रन बनाये.

पंजाब को दूसरा झटका, क्रिस गेल खाता खोले बिना आउट

पंजाब को 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर बहुत बड़ा झटका लगा है. क्रिस गेल शिवम मावी की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए. फिल्ड अंपायर ने गेल को आउट नहीं दिया था, फिर केकेआर ने डीआरएस लिया.

पंजाब को पहला झटका, राहुल 19 रन बनाकर आउट

पंजाब को 6ठे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. केएल राहुल 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर कमिंस के शिकार हुए. राहुल के आउट होने के बाद क्रिस गेल मैदान पर उतरे हैं.

5 ओवर में पंजाब का स्कोर 29 रन, राहुल-मयंक की जोड़ी क्रीज में मौजूद

पंजाब की शुरुआत धीमी रही है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 5 ओवर में टीम के लिए केवल 29 रन जोड़े हैं.

पंजाब की बल्लेबाजी शुरू, राहुल और मयंक की जोड़ी मैदान में

पंजाब की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पंजाब के लिए पारी की शुरुआत करने आये. दोनों ने पंजाब के लिए पहले ओवर में केवल दो रन जोड़े. केकेआर की ओर से पहला ओवर शिवम मावी ने डाला.

केकेआर में कोई बदलाव नहीं, पंजाब में फैबियन एलन की जगह क्रिस जोर्डन

केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पंजाब किंग्स ने फैबियन एलन की जगह क्रिस जोर्डन को अंतिम एकादश में रखा है.

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन)

केएल राहुल (w / c), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन)

नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (w), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता ने टॉस जीता, पंजाब को बल्लेबाजी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन

पंजाब के खिलाफ केकेआर ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान मोर्गन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने आएगी.

अंक तालिका में पंजाब 5वें स्थान पर मौजूद

प्वाइंट टेबल में पंजाब इस समय 5वें स्थान पर मौजूद है. पंजाब ने 5 मैच मैच में दो जीत और 3 हार के बाद 4 अंक लेकर पांचवें स्थान पर बनी हुई है.

पंजाब के खिलाफ नारायण दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

पंजाब के खिलाफ सुनील नारायण दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. नारायण ने अब तक 28 विकेट लिये हैं. जबकि पंजाब के खिलाफ सबसे अधिक 29 विकेट उमेश यादव ने लिये हैं.

पंजाब के खिलाफ गिल का रिकॉर्ड बेहतर

पंजाब के खिलाफ शुभमन गिल का रिकॉर्ड शानदार रहा है. गिल ने 5 पारियों में 3 अर्धशतक पंजाब के खिलाफ लगाये हैं. गिल ने 104.50 के औसत से 209 रन बनाये हैं.

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में केकेआर और पंजाब का मुकाबला

पंजाब और केकेआर के बीच आज दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में मुकाबला होगा. आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

केकेआर के खिलाफ जमकर बरसे क्रिस गेल

केकेआर के खिलाफ पंजाब के क्रिस गेल का बल्ला खुब चला है. केकेआर के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वालों में गेल भी शामिल हैं, जिसने 700 या उससे अधिक रन बनाये हैं. गेल ने केकेआर के खिलाफ 54 छक्का भी लगाया है.

केकेआर की संभावित प्लेइंग XI

नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी

पंजाब की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल (c / wk), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, झे रिचर्डसन / रिले मेरिडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई

पंजाब पर केकेआर का पलड़ा भारी

आज के मैच में पंजाब पर केकेआर का पलड़ा भारी है. आईपीएल में अबतक दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें 18 बार केकेआर की टीम ने मैच जीता है, जबकि पंजाब 9 मुकाबला जीतने में कामयाब रहा.

अब से कुछ देर बाद केकेआर और पंजाब के बीच मुकाबला

आईपीएल 2021 में आज केकेआर और पंजाब के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें शाम 7:30 बजे दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें