34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

VIVO IPL 2021 RCB vs RR : पडिक्कल और कोहली के तूफान में उड़ा राजस्थान, आरसीबी ने 10 विकेट से रौंदा

IPL 2021 Live Match Score, VIVO IPL 2021 RCB vs RR Live Cricket Score Streaming Online at Hotstar, Star Sports 1 Hindi IPL Live Cricket Match Watch Online: आईपीएल 2021 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से रौंदकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. राजस्थान के 177 रन के जवाब में आरसीबी की टीम ने बिना कोई विकेट खोये 181 रन बनाकर मैच जीत लिया. आरसीबी ने 21 गेंद शेष रहते मैच पर कब्जा कर लिया. पडिक्कल ने शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाया था. मैच से जुड़े हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

आईपीएल में शतक लगाने वाले तीसरे अनकैप्ट खिलाड़ी बने पडिक्कल

पडिक्कल ने आईपीएल में पहला शतक जमाने के साथ खास क्लब में भी शामिल हो गये. वो आईपीएल में शतक लगाने वाले तीसरे अनकैप्ट खिलाड़ी बन गये हैं. पडिक्कल के अलावा मनीष पांडे ने 2009 में 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि 2011 में पॉल वाल्थाटी ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

कोहली और पडिक्कल के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी

विराट कोहली और पडिक्कल के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी बनी. कोहली ने 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये. जबकि पडिक्कल ने 52 गेंदों में 6 छक्कों और 11 चौकों की मदद से नाबाद 101 रन बनाये. हालांकि आईपीएल में पहले विकेट के सबसे बड़ी साझेदारी के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाये. कोहली और पडिक्कल के बीच पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी बनी, जबकि आईपीएल में पहले विकेट के लिए हैदराबाद की ओर से बेयरस्टो और वॉर्नर ने 185 रनों की साझेदारी बनाया था. वो भी आरसीबी के खिलाफ.

पडिक्कल और कोहली के तूफान में उड़ा राजस्थान, आरसीबी ने 10 विकेट से रौंदा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से रौंदकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. राजस्थान के 177 रन के जवाब में आरसीबी की टीम ने बिना कोई विकेट खोये 181 रन बनाकर मैच जीत लिया. आरसीबी ने 21 गेंद शेष रहते मैच पर कब्जा कर लिया. पडिक्कल ने शानदार शतक और कोहली ने अर्धशतक जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाया था.

पडिक्कल के बाद कोहली ने भी जमाया अर्धशतक, आरसीबी बड़ी जीत की ओर

पडिक्कल के बाद विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 35 गेंदों में अपना फिफ्टी पूरा किया. इसे साथ ही आईपीएल में कोहली के 6 हजार रन भी पूरे हो गये.

पडिक्कल की तूफानी पारी, आरसीबी का स्कोर 10 ओवर में 100 के पार

पडिक्कल इस समय वानखेड़े की पिच पर आतिशी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 80 रन बना लिये हैं. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमा लिये हैं.

पडिक्कल की तूफानी पारी, 28 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक

देवदत्त पडिक्कल ने तूफानी पारी खेलते हुए केवल 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 3 छक्के भी जमाये. पडिक्कल के साथ विराट कोहली भी अच्छी बललेबाजी कर रहे हैं.

आरसीबी की बेहतरीन शुरुआत, कोहली-पडिक्कल की जोड़ी मैदान पर

आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही. दूसरे ओवर की समाप्ति पर बिना विकेट खोये टीम का स्कोर 19 रन है. कोहली और पडिक्कल की जोड़ी मैदान पर मौजूद हैं.

आखिरी ओवर में पटेल ने दो विकेट चटकाये

20वें ओवर में राजस्थान को दो झटका लगा. हर्षल पटेल ने पहली गेंद पर क्रिस मॉरिस को 10 रन पर और दूसरी गेंद पर चेतन सकारिया को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

सिराज और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाये

आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाये. सिराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिये. जैमीसन, रिचर्डसन और सुंदर ने एक-एक विकेट लिये.

दूबे-तेवतिया की तूफानी पारी, राजस्थान ने आरसीबी को दिया 178 रन का लक्ष्य

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुउ राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाया. आरसीबी को जीत के लिए 178 रन बनाना होगा. राजस्थान की ओर से शिवम दूबे ने 32 गेंदों में दो छक्के और 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाये. जबकि राहुल तेवतिया ने तूफानी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में दो छक्के और 4 चौकों की मदद से 40 रन बनाये. रियान पराग ने 16 गेंदों में 4 चौके की मदद से 25 रन बनाये. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 18 गेंदों में एक छक्का और दो चौकों की मदद से 21 रन बनाये.

राजस्थान को 6ठा झटका, अर्धशतक से चूके शिवम दूबे

राजस्थान को 16वें ओवर में 6ठा झटका लगा. शिवम दूबे रिजर्डसन की गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. शिवम ने 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके और दो छक्का जमाया.

13 ओवर में राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 104 रन

13 ओवर की समाप्ति पर राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 104 रन है. इस समय शिवम दूबे और रियन पराग बल्लेबाजी कर रहे हैं.

राजस्थान को चौथा झटका, सैमसन 21 रन बनाकर आउट

राजस्थान को 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन के रूप में चौथा झटका लगा. सैमसन ने 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये.

राजस्थान को तीसरा झटका, मिलर खाता खोले बिना आउट

राजस्थान को पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा है. सिराज की गेंद पर मिलर बिना खाता खोले की पवेलियन लौट गये. मिलर ने दो गेंदों का सामना किया.

राजस्थान को दूसरा झटका, मनन वोहरा 7 रन बनाकर आउट

राजस्थान को चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मनन वोहरा के रूप में राजस्थान को दूसरा झटका लगा. वोहरा को जैमीसन ने रिजर्डसन के हाथों कैच आउट कराया. वोहरा ने 9 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल एक चौका जमाया. वोहरा के आउट होने के बाद डेविड मिलर बल्लेबाजी के लिए आये हैं.

राजस्थान को पहला झटका, सिराज ने बटलर को किया बोल्ड

राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जोस बटलर को अपना शिकार बनाया. बटलर ने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके लगाये. बटलर के आउट होने के बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आये हैं.

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में बटलर और वोहरा ने 8 रन बनाये

राजस्थान की पारी की शुरुआत हो चुकी है. पहले ओवर में मनन वोहरा और बटलर ने अपनी टीम के लिए पहले ओवर में 8 रन बनाये. आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर डाला.

सीजन में पहली बार आरसीबी की टीम खेलेगी वानखेड़े में

आईपीएल 2021 में आरसीबी की टीम पहली बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज खेलेगी. इससे पहले आरसीबी के सारे मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले हुए.

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन)

जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (w / c), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन)

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

आरसीबी ने टॉस जीता, राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

आईपीएल 2021 के 16वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस तरह राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

आईपीएल 2021 के 7 मुकाबले हो चुके हैं वानखेड़े में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अधिक बार जीती

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2021 के अब तक7 मुकाबले हो चुके हैं. जिसमें सबसे अधिक बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. 7 मुकाबलों में 4 मैच पहले फील्डिंग करने वाली टीम जीती, जबकि 3 बार शुरू में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती. जिसमें चेन्नई ने दो बार पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की.

राजस्थान के खिलाफ एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड शानदार

राजस्थान के खिलाफ आरसीबी के एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड शानदार रहा है. डिविलियर्स ने 46.29 के औसत से 19 पारियों में कुल 648 रन बनाये हैं.

ऐसी हो सकती है राजस्थान की टीम

जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (c & wk), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल / जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

ऐसी हो सकती है आरसीबी की टीम

विराट कोहली (c), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (wk), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

आरसीबी के लिए अच्छी खबर डैनियल सैम्स कोरोना निगेटिव, बायो बबल में हुए शामिल

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली सेना के लिए अच्छी खबर है. डैनियल सैम्स कोरोना निगेटिव आ गये हैं और आरसीबी के बायो बबल में शामिल भी हो गये. आज उनके खेलने की संभावना भी है.

आईपीएल में बेंगलुरु और राजस्थान का ऐसा रहा मुकाबला

आईपीएल में बेंगलुरु और राजस्थान के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले हुए हैं. जिसमें दोनों का प्रदर्शन बराबरी वाला रहा है. आरसीबी ने 10 मैच में जीत दर्ज की है, तो राजस्थान को भी 10 मैचों में जीत मिली. दो मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकला.

आरसीबी और राजस्थान के बीच भिड़ंत

आरसीबी और राजस्थान के बीच आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद भिड़ंत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें