13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर भी मंडराया खतरा, रोहित शर्मा बन सकते हैं सीमित ओवरों के कैप्टन

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के कप्तान बनाये जा सकते हैं. बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के बाद बैठक के बाद बड़ा ऐलान करने की तैयारी में है.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर बड़ा सवाल उठाया जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे. अब खबर आ रही है कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से भी हटाया जा सकता है.

खबर ये भी है कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के कप्तान बनाये जा सकते हैं. बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के बाद बैठक के बाद बड़ा ऐलान करने की तैयारी में है.

Also Read: ENG vs SL T20 WC : श्रीलंका को रौंदकर इंग्लैंड सेमीफाइनल में, बटलर ने जमाया वर्ल्ड कप 2021 का पहला शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रहे तीन मैचों टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपे जाने की उम्मीद है, जबकि अगले कुछ दिनों में बीसीसीआई नेतृत्व और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की होने वाली बैठक में एकदिवसीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली के भविष्य पर भी चर्चा की जाएगी.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके कोहली से एकदिवसीय टीम की कप्तानी वापस लेने की भी प्रबल संभावना है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह एक दो दिनों में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे, जिसमें टीम के नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा होगी. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए लगभग 11 महीने बचे है और इस साल (2021) भारतीय टीम को किसी एकदिवसीय शृंखला में भाग नहीं लेना है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी से जब न्यूजीलैंड टी20 शृंखला के लिए रोहित के विश्राम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, सबसे पहले, न्यूज़ीलैंड शृंखला के लिए टीम तय करने की जरूरत है. रोहित ने अभी तक यह नहीं कहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम का नेतृत्व नहीं करना चाहते हैं और वह नेतृत्व क्यों नहीं करना चाहेंगे?

पूर्णकालिक टी20 कप्तान के रूप में यह उनकी पहली शृंखला हो सकती है. कुछ सूत्रों ने हालांकि संकेत दिया है कि रोहित जैसे शीर्ष खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर (25-29 नवंबर) और मुंबई (तीन से सात दिसंबर) में होने वाले दो टेस्ट मैचों से ब्रेक ले सकते हैं.

यह इस तरह से हो सकता है कि जिन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय से विश्राम दिया जायेगा, वे टेस्ट मैचों के लिए वापस आएंगे. कुछ खिलाड़ियों को खेल के छोटे प्रारूप में रखा जाएगा और उन्हें दिसंबर के अंत में शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले (न्यूजीलैंड टेस्ट शृंखला के दौरान) विश्राम मिलेगा.

मौजूदा घरेलू सत्र में भारत को सिर्फ तीन एकदिवसीय मैच (फरवरी 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) खेलने है. बीसीसीआई ऐसे में 2023 विश्व कप से पहले दो साल की योजना तैयार करना चाहता है. वे हालांकि नए एकदिवसीय कप्तान की घोषणा करने की जल्दी में नहीं हैं.

जून 2022 तक भारत को घरेलू 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय और सिर्फ तीन एकदिवसीय मैच खेलने है. ऐसे इस बात की संभावना कम है कि सिर्फ तीन मैचों के लिए एकदिवसीय टीम का कोई अलग कप्तान हो. भारतीय टीम को हालांकि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला खेलनी है और यह देखना होगा कि कोहली खुद ही कप्तानी छोड़ते है या बीसीसीआई उनसे ऐसा करने के लिए कहेगा.

किसी भी परिस्थिति में उनके लंबे समय तक एकदिवसीय टीम का नेतृत्व करने की संभावना कम है. फिटनेस और खराब लय से जूझ रहे हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की निकट भविष्य में टीम से छुट्टी तय है. इन खिलाड़ियों की जगह इंडियन प्रीमियर लीग के ऑरेंज कैप धारी (सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले) रुतुराज गायकवाड़ और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में शामिल आवेश खान के अलावा युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया जायेगा. पांड्या के विकल्प के तौर पर वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है. आगामी विश्व कप (टी20) के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पिचों को ध्यान में रखते हुए जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज सनसनी उमरान मलिक के नाम पर भी चयनकर्ता गंभीरता से विचार कर सकते है.

अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर टी20 शृंखला के लिए वापसी कर सकते हैं जबकि शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, उमेश यादव लाल गेंद प्रारूप (टेस्ट मैच) की टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें