30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

U-19 World Cup से पहले ही भारत ने दिखाया प्रचंड फॉर्म, दूसरे वॉर्म-अप में ऑस्ट्रेलिया को बेरहमी से हराया

U-19 World Cup 2022: भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप शुरू होने से पहले ही शानदार फॉर्म में हैं. उसने दूसरे वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंद दिया.

U-19 World Cup 2022: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट में भारत सहित कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया और उसे अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. वहीं टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम में अपना जलवा दिखा दिया है. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया ने दो वॉर्मअप मैच खेले हैं और दोनों मुकाबलों को धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. पहले वेस्टइंडीज और फिर ऑस्ट्रलिया को भारत ने हराया है.

अंडर-19 विश्व कप () में भारतीय टीम का विजय अभियान लगातार दूसरे वॉर्म-अप में भी जारी रहा. भारत (India U-19) ने इस बार ऑस्ट्रेलिया (Australia U-19) को बुरी तरह रौंदते हुए 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. मंगलवार तो खेले गए मुकाबले में भारत के कप्तान यश धुल ने जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी पर आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कूपर कोनोली ने मैच में सैंकड़ा जमाते हुए 117 रन बनाए और वो अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. कप्तान के ऑस्ट्रेलियाई टीम 268 रन तक पहुंचने में कामयाब रही.

Also Read: चीनी कंपनी की जगह Tata Group के IPL स्पॉन्सर बनने पर BCCI को बड़ा फायदा, मिलेंगे एक्स्ट्रा 130 करोड़

भारत की ओर से हरनूर सिंह ने सबसे ज्यादा 108 गेंदों पर 100 रन 16 चौकों की मदद से बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए. इनफॉर्म शेख रसीद ने भी ऐसा ही किया. उन्होंने 74 गेंदों पर 72 रन ठोके. उनकी इनिंग में 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. कप्तान यश धुल ने भी लगातार दूसरे वॉर्म अप में अर्धशतक ठोका. इससे पहले वॉर्मअप मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 108 रनों से हराया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की अंडर-19 टीम 43 ओवर में 170 रन पर ही ढेर हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें