36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

19 नवंबर को रांची में भारत-न्यूजीलैंड टी20 मुकाबला, BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का घरेलू शेड्यूल

Team India Home Schedule for 2021-22 Season भारतीय टीम नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच घरेलू सरजमीं पर चार टेस्ट, 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलेगी. रांची में 19 नवंबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबला खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शीर्ष परिषद की बैठक में टीम इंडिया के लिए घरेलू शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय टीम नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच घरेलू सरजमीं पर चार टेस्ट, 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच खेलेगी.

महेंद्र सिंह धोनी के गृह नगर में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में भी कराने का फैसला किया है. रांची में 19 नवंबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबला खेला जाएगा.

Also Read: BCCI Match Fee Hike: घरेलू क्रिकेटरों पर बीसीसीआई ने की पैसों की बरसात, मैच फीस दोगुनी, मुआवजे का भी एलान

8 महीने की इस अवधि में न्यूजीलैंड (नवंबर-दिसंबर) वेस्टइंडीज (फरवरी 2022), श्रीलंका (फरवरी-मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून 2022) की टीमें भारत का दौरा करेंगी.

Undefined
19 नवंबर को रांची में भारत-न्यूजीलैंड टी20 मुकाबला, bcci ने जारी किया टीम इंडिया का घरेलू शेड्यूल 2

भारतीय टीम दिसंबर 2021 – जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी और अप्रैल-मई (2022) में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होगा. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने हैं.

Also Read: IPL में जुड़ेंगी दो नई टीमें, BCCI की कमाई में होगा बंपर इजाफा, आएंगे इतने हजार करोड़

श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारतीय दौरा 10 दिनों का होगा जिसमें उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने है.

चार टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैचों की मेजबानी बेंगलुरु और मोहाली को सौंपी गयी है.

रोटेशन नीति के तहत सीमित ओवरों के 17 मैचों के स्थल का चयन किया गया है जिसमें जयपुर, रांची, लखनऊ, विशाखापट्टनम, कोलकाता, अहमदाबाद, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, राजकोट, दिल्ली को मेजबानी का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें