20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब महेंद्र सिंह धौनी बनकर पर्दे पर छा गये थे सुशांत सिंह राजपूत, दोनों में एक चीज थी समान

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी फिल्‍म 'एमएस धौनी - द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' में धौनी के किरदार को निभाने वाले बॉलीवुड स्‍टार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई बांद्रा स्‍थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. उन्‍होंने आत्‍महत्‍या क्‍यों की इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है. सुशांत ने एमसएस धौनी फिल्‍म में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका में नजर आये थे.

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी फिल्‍म ‘एमएस धौनी – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ में धौनी के किरदार को निभाने वाले बॉलीवुड स्‍टार सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई बांद्रा स्‍थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. उन्‍होंने आत्‍महत्‍या क्‍यों की इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है. सुशांत ने एमसएस धौनी फिल्‍म में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की भूमिका में नजर आये थे.

इस फिल्‍म के जरिये सुशांत को काफी लोकप्रियता मिली थी. फिल्‍म में धौनी के किरदार को निभाने के लिए सुशांत को कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. उन्‍होंने एक न्‍यूज चैनल में साक्षात्‍कार के दौरान बताया था कि उन्‍हें पर्दे पर धौनी के किरदार को निभाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. सुशांत ने ‘माही’ की चाल से लेकर बोलचाल को भी पूरी तरह से आत्‍मसात कर लिया था.

फिल्‍म में धौनी की तरह दिखने के लिए सुशांत सिंह ने लंबे-लंबे बाल भी रखे थे और मैदान पर ‘कैप्‍टन कूल’ की तरह शॉट लगाने का भी अभ्यास किया था. सुशांत ने बताया था कि महेंद्र सिंह धौनी और उनमें एक ही चीज समान थी, वो थी ‘मंजिल से अधिक यात्रा मायने रखती है’.

Also Read: Sushant Singh Rajput ने किया सुसाइड, धौनी किरदार वाले बॉलीवुड एक्टर के जाने पर फैंस शॉक्ड
किरण मोरे ने सुशांत सिंह को दी थी क्रिकेट की ट्रेनिंग

दिवंगत बॉलीवुड स्‍टार सुशांत सिंह राजपूत को फिल्‍म एमएस धौनी – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी के लिए क्रिकेट की ट्रेनिंग टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने दी थी. फिल्‍म में सुशांत ने न केवल धौनी की तरह दिखाई दिये बल्कि उनके सबसे पसंदीदा शॉट हेलीकॉप्‍टर शॉट को भी हूबहू खेला.

खुद महेंद्र सिंह धौनी ने भी सुशांत के शॉट के बारे में कहा था कि फिल्‍म में उन्‍होंने हूबहू उनकी तरह शॉट खेला है. धौनी ने फिल्‍म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा था. सही कहूं तो अगर आप अपने पर बनी फिल्म देखते हैं तो यह थोड़ा अजीब लगता है. फिल्म बनाते समय मुझे बैचैनी नहीं हुई बल्कि सुशांत को हुई होगी. इसका कारण साफ है, जैसे हम मैच हार गए तो मेरी प्रतिक्रिया क्या होगी? मैं अपने दांत दो से चार बार पीसूंगा, लेकिन अगर सुशांत फिल्म में ऐसे काम करते हैं तो वह पूरी फिल्म में ही ऐसे बैठे दिखाई देते. यह रोल सुशांत के लिए कठिन था. उसे ये जानना था कि मुझे भीतर से कैसा महसूस होता है.

Also Read: Sushant Singh Rajput, Breaking News : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्‍महत्‍या, पीएम मोदी ने जताया दुख

उसने इसके बारे में मुझसे बहुत पूछा. मैंने उससे कहा कि क्या वह मुझसे ऐसे ही सवाल पूछता रहेगा. हमने एक साथ बहुत कम वक्त गुजारा. फिल्म में एक भाग क्रिकेट को लेकर है, लेकिन हममें से सभी लोग क्रिकेट नहीं खेलते. जब आप उसे स्क्रीन में दिखाते हैं तो आपको क्रिकेटिंग शॉट्स सीखने होते हैं. उसने फिल्म में हेलीकॉप्टर शॉट खेला और वह मेरे द्वारा खेले जाने वाले हेलीकॉप्टर शॉट की ही तरह है.

सुशांत सिंह की फिल्‍म एमएस धौनी ने की थी 200 करोड़ की कमाई

सुशांत सिंह को फिल्‍म एमएस धौनी द अनटोल्‍ड स्‍टोरी से बड़ी पहचान मिली थी. धौनी के जीवन पर बनी फिल्‍म ने कमाई का भी रिकॉर्ड बना दिया था. एमएस धौनी फिल्‍म ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें