मुख्य बातें
Sri Lanka vs Pakistan, Asia Cup 2022 Highlights: पथुम निसंका के नाबाद अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने आत सुपर चार के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह पांच विकेट से हराया. श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 20वें ओवर में 121 पर ऑलआउट कर दिया. हालांकि श्रीलंका को भी शुरुआती झटके लगे और पहले तीन विकेट जल्दी गिर गये. आज के मुकाबले को रविवार के फाइनल के लिए ड्रेस रिहर्सल माना गया. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एक विकेट से जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया है. वहीं श्रीलंका भारत को हराकर फाइनल में पहुंचा था. दोनों के बीच रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
