मुख्य बातें
India Women vs Australia Women T20 Highlights: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत को सात रन से हराकर टी20 सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिसे पेरी की नाबाद 72 रनों की पारी के दम पर भारत को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत ने शानदार शुरुआत की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 46 रनों की शानदार पारी खेली. ऋचा घोष ने 19 गेंद पर 40 रन बनाये लेकिन आखिरी ओवर में भारत को जीत नहीं दिला पायीं.
